‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ एक्टर मनीष नागदेव ने गोवा में रचाई शादी, काम्या पंजाबी और दिव्यांका त्रिपाठी बने बाराती, देखें शादी की तस्वीरें (‘Banoo Main Teri Dulhan’ actor Manish Naggdev Gets Married In Goa, Kamya Punjabi-Divyanka Tripathi Turn Up As Baraatis, See Wedding Photos)

टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर मनीष नागदेव ने गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड मलिका जुनेजा के साथ सात फेरे ले लिए हैं. शादी के इस मौके पर मनीष के करीबी दोस्त और उनके को-स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और काम्या पंजाबी उनकी इस ख़ुशी में बाराती बनकर शामिल हुए.
मनीष नागदेव और मलिका जुनेजा की शादी गोवा बीच पर हुई. कपल की शादी में दिव्यांका त्रिपाठी, उनके पति विवेक दहिया और काम्या पंजाबी और उनके पति शलभ डांग खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर मनीष और मलिका की शादी की खबर सुनने के बाद से उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई संदेश देने शुरू कर दिए हैं.

कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने हसबैंड क्लब में उनका स्वागत किया है.

राजीव ठाकुर ने लिखा, ”मुबारक हो भाई @manishnaggdev… हस्बैंड क्लब में आपका स्वागत है… 🤗🤗🤗.”

इसके अलावा जया भट्टाचार्य, डिज़ाइनर निरुशा निखत ने भी नवविवाहित दम्पति को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम मनीष और मलिका की शादी की खूबसूरत कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने साथ में खूबसूरत नोट लिखा है, ”एक शाम जब हम ज़िंदगी को संजोएंगे… मेरे दोस्त खुश रह हमेशा. यह वो क्षण है जब मैं भी इमोशनल हो गई हूँ.और मेरी आँखों में ख़ुशी के आंसू हैं. सारी दुआ और खुशियां तेरे लिए हैं मेरे यार ❤️ @manishnaggdev, @malikajuneja05 फैमिली में आपका स्वागत है.”
शक्ति एक्ट्रेस के लिखे हुए नोट पर मनीष भावुक हो गए. उन्होंने भी शादी में शामिल होने के लिए और उनके इस दिन को खास बनाने के लिए काम्या पंजाबी और उनके पति शलभ डांग का आभार व्यक्त किया है. मनीष ने काम्या की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”कल एक क्षण पे में भी @shalabhdang तुम दोनों को देखकर इमोशनल हो गया था. गाइस, आप दोनों प्योर लव हो ❤️💥🙌😘🤗,”
इस मौके पर दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने पति विवेक दहिया संग शादी में शामिल हुई. एक्ट्रेस ने इस अवसर पर ग्रीन और वाइट स्टाइलिश डाउन में दिखाई दी. और उनके पति विवेक वाइट लिनेन शर्ट में दिखाई दिए. दिव्यांका ने भी विवेक के साथ वाली शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मनीष और उनके पेरेंट्स गोवा के मौसम का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
GIPHY App Key not set. Please check settings