in

बढ़ेगी परेशानियां:रेलवे के 10,000 से ज्यादा इन पदों को किया जाएगा खत्म,तैयार हो रही है सूची


रेलवे में भर्ती आने का इंतजार कर रहे छात्रों को झटका लग सकता है क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे जोन में आने वाले दिनों में 10,000 से अधिक पदों को हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह सभी पद नॉन सेफ्टी कैटेगरी में आते हैं।

प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में जो पद सरेंडर किए जाने हैं उसकी मुख्यालय स्तर पर सूची बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 31 मई 2022 को जिन पदों को हटाया जाना है उसकी सूची रेलवे को भेज दी जाएगी।

दरअसल रेलवे बोर्ड द्वारा 20 मई को एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया गया था। पत्र के माध्यम से गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पदों को तत्काल समाप्त करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर एमपीपी रेनू यादव द्वारा जारी गए किए पत्र में कहा गया है कि सभी जोनल रेलवे व रेल उत्पादन इकाइयां 31 मई तक 50 फीसदी पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजें।

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री आरडी यादवने जानकारी दिया कि 21500 पद के गैर संरक्षण श्रेणी के हैं।अगर 50 फीसदी पद सरेंडर किए जाते हैं तो यह आंकड़ा दस हजार से ऊपर का होगा।

आपको बता दें कि इन पदों के हटाए जाने से छात्रों के बीच विरोध प्रदर्शन चल रहा है और कई ग्रुप भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन रेलवे का कहना है कि अब इन पदों की जरूरत नहीं है जिसके कारण इन पदों को हटा दिया जाएगा। रेलवे बहुत ही जल्द इन सभी पदों को हटा देगा और यह पद हमेशा के लिए इतिहास बन जाएंगे।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

‘लॉकअप’ फाइनलिस्ट पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अन्नाउंस की शादी की तारीख़, जानिए कब और कहां करेंगे शादी? (‘Lock Upp’ Finalist Payal Rohatgi And Sangram Singh Announce Wedding date)

जैकलीन फर्नांडिस को मिली अदालत से बड़ी राहत, अबू धाबी में होने वाले IIFA अवार्ड में शामिल हो सकती है एक्ट्रेस, लेकिन करना होगा इन शर्तों का पालन (Jacqueline Fernandez Gets Court Permission To Travel Abu Dhabi For Iifa Awards)