in

बड़ी होकर बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिखती है टीवी जगत की छोटी आनंदी,बिल्कुल बदल गया है एक्ट्रेस का लुक,देखिए तस्वीरें


बालिका वधू सीरियल तो आपको याद ही होगा। बालिका वधू में छोटी आनंदी का रोल प्ले करनेवाली अविका गौर ने अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था और सभी लोग उनके क्यूटनेस का चर्चा करते थे।

आपको बता दें कि टीवी जगत की छोटी आनंदी अब बड़ी हो चुकी है और बड़ी होकर वह बेहद क्यूट और स्टाइलिश हो चुकी है। आपको बता दें कि टीवी जगत की छोटी आनंदी मलयालम और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है और कई फिल्मों में वह लीड रोल में भी दिखी है।

images 2023 02 27T154743.509

इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर लोग फिदा हो जाते हैं और यह बड़ी होकर अब बेहद ही बोल्ड दिखती है। अविका गौर बॉलीवुड की फिल्मों में भी एंट्री के लिए अब तैयार है और बहुत जल्द बॉलीवुड की फिल्मों में अमिताभ और की एंट्री होने वाली है।

images 2023 02 27T154723.841

बालिका वधू सीरियल के साथ-साथ अविका गौर कई अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं इसके साथ ही साथ अविका गौर ससुराल सिमर का लाडो और कई बड़े सीरियल्स में भी में लीड का किरदार निभा चुकी है। छोटी से सबका दिल जीत लेती है साथ ही साथ उनका पर्सनालिटी भी लोग खूब पसंद करते हैं।

images 2023 02 27T154704.521

बहुत ही छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस अविका गोर नहीं बहुत जान नाम कमा लिया है। अविका गौर के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोगों ने को पसंद भी करते हैं।

The post बड़ी होकर बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिखती है टीवी जगत की छोटी आनंदी,बिल्कुल बदल गया है एक्ट्रेस का लुक,देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

नोएडा में चाय बेचने वाले चाय विक्रेता ने कहा, किराया बहुत ज्यादा नोएडा समाचार

खुद को एनआरआई दूल्हा बताकर साइबर अपराधी ने दिल्ली की 36 वर्षीय महिला से 15 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुरू की जांच | Delhi News