गुवाहाटी | Amit Shah In Assam : रविवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह असम (Assam) के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. शाह अपने इस दौरे के दौरान हेमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही शाह भारत-बांग्लादेश सीमा भी जाएंगे. रविवार देर रात गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सरमा और प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह का स्वागत किया. सरमा ने ट्वीट किया कि आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को एलजीबीआई हवाई अड्डा, गुवाहाटी पर स्वागत करने का मौका मिला. आगे उन्होंने लिखा कि अगले दो दिनों के दौरान असम (Assam) में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
Landed in Guwahati.
It is always special to be in Assam, the great land of Maa Kamakhya Devi.
Looking forward to attending various programs during my two-day visit. pic.twitter.com/MtZ5bUFBSx
— Amit Shah (@AmitShah) May 8, 2022
कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Amit Shah In Assam : गृह मंत्री सोमवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मनकाचर सीमा चौकी का दौरा करेंगे और वहां तैनात अधिकारियों से बातचीत करेंगे. वह तामूलपुर जिले के केलेंची में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैन्य बल (CAPAF) के लिए सीईएनडब्ल्यूओएसटीओ-द्वितीय (केंद्रीय कार्यशाला और स्टोर) की नींव रखेंगे. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. शाह बाद में शाम को कामरूप जिले के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। शाह मंगलवार शाम को नयी दिल्ली लौट जाएंगे.

इसे भी पढें- दुनिया भारत के खिलाफ है!
बंगाल का भी किया था दौरा
Amit Shah In Assam : बता दें कि असम (Assam) के पहले शाह ने बंगाल का भी दौरा किया था. यहां उन्होंने तैरती सीमा का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही बंगाल में उन्होंने भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की थी और पार्टी को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. बंगाल विधानसभा चुनाव हारने के बाद ये शाह का पहला दौरा था इसलिए भी वे खासा चर्चा में आ गए थे.
इसे भी पढें- ये कहां आ गए हम!
India
GIPHY App Key not set. Please check settings