in

फेसबुक देश के लोकतंत्र के लिए खतरा…

नई दिल्ली | Facebook Impact Indian Politics : इसमें तो कोई शक नहीं है कि आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की सोच को प्रभावित करता है. इसी मामले को आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में उठाया. श्रीमती गांधी ने मौजूदा समय में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में बोलते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियां नैरेटिव सेट करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह तो सच्चाई है कि ज्यादातर लोग आज के समय में सोशल मीडिया प्रयोग करते हैं. लेकिन मीडिया देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को बराबरी का स्थान उपलब्ध नहीं कराता. श्रीमती गांधी ने कहा कि यही कारण है कि सत्ताधारी पार्टी दूसरी पार्टियों की तुलना में ज्यादा हावी दिखाई देती है. सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान यहां तक कह दिया कि इसे सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है और हमारे लोकतंत्र को भी खतरा है.

राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

Facebook Impact Indian Politics : राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया मंच फेसबुक ‘लोकतंत्र के लिए बहुत खराब’ है. उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की खबरें ट्विटर पर साझा करते हुए फेसबुक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ‘मेटा’ के नाम का हवाला देते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र के लिए ‘मेटा-वर्स’ (बहुत खराब) है. उन्होंने केंद्र सरकार से भी इसपर लगाम लगाने की अपील की.

इसे भी पढें- Bihar: होटल में जा घुसी तेज रफ्तार गाड़ी, नाश्ता कर रहे लोगों को उड़ाया, 3 की मौत, पांच गंभीर

5 राज्यों में मिली थी हार

Facebook Impact Indian Politics : बता दें कि हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सभी राज्यों में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब जैसे राज्य जहां पहले से कांग्रेस का शासन था वहां भी उन्हें जनता द्वारा बुरी तरह नकार दिया गया. ऐसे में सोनिया गांधी एक्शन के मूड में है और उन्होंने पांचों राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष को त्यागपत्र सौंपने का फरमान जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- Holi 2022: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, समय और मनाये जाने के पीछे की वजह


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने ‘मान’

द कश्मीर फाइल्स के मुरीद हुए सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख भी… बोले- अगर कोई बड़े पर्दे के माध्यम से दर्द महसूस कर सकता है, तो मेकर्स को पूरे नंबर जाते हैं… (The Kashmir Files: ‘Content Is Not Just King. It’s The Kingdom. Brilliant…’ Suniel Shetty-Riteish Deshmukh Praised The Film Fiercely)