in

प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाना होगा आसान:18 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम,जानिए यात्रियों को क्या होगा लाभ


प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इस लाइन पर विद्युतीकरण के कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि 18 करोड़ के इस कार्य को 24 महीने के अंदर हर हाल में पूरा कर लेना है।

यह काम फेज एक के तहत ब्लाक सेक्शन छिवकी-करछना-भरीपुर के 18 किमी दूरी व फेज द्वितीय के तहत ब्लाक सेक्शन से कलिहाहट-अहरौरा रोड जियोनाथपुर के 18 किमी रूट पर होगा। 2024 तक हर हाल में इस कार्य को पूरा करना है ताकि नई पटरी पर ट्रेन दौड़ाई जा सके। तीसरी लाइन के बनने के बाद ट्रेनें लेट नहीं होगी और यात्रियों को भी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

प्रयागराज-पीडीडीयू के बीच तीसरी लाइन बिछाने से क्या होगा यात्रियों को फायदा-

प्रयागराज से पीडीडीयू के बीच तीसरी लाइन बिछाने का कार्य जब पूरा होगा तो इस रूट पर यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। जैसे यह कार्य पूरा हो जाएगा इस रूट पर लोगों को लेट नहीं होगा और लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थानों को पहुंच पाएंगे।

माल ढुलाई आसान होने से रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा। ट्रेनों के आवागमन के दौरान उन्हें दूसरी ट्रेनों को पास देने के लिए आउटर पर रोकने जैसी समस्या का भी निदान होगा। रेल संरक्षा में भी यह काफी कारगर होगी।

बता दें कि इस रूट पर ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की भी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। जैसे इस रूट पर कार्य पूरा हो जाएगा यात्रियों की परेशानियां खत्म हो जाएगी।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Why only hate Islam सिर्फ इस्लाम से घृणा क्यों ?

Why not stop Preneet Kaur परनीत कौर को क्यों नहीं रोका?