in

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी, जून तक शुरू होंगे 100 EV चार्जिंग स्टेशन

images 2022 03 15T124248.734

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है. दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की थी. इस प़ॉलिसी के तहत अब जून के अंतिम सप्ताह तक राजधानी में 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू हो जाएंगे. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने दी.

हर 3 किमी पर होंगे चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक पॉलिसी के मुताबिक राजधानी में हर 3 किलोमीटर के गैप पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी के तहत ही टेंडर जारी किये है. इन टेंडरों में 12 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है.

100 स्टेशनों पर होंगे 500 चार्जिंग पॉइंट

दिल्ली सरकार 8 अप्रैल तक कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी. ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि 27 जून तक राजधानी में करीब 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन होंगे. बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों पर 500 चार्जिंग पॉइंट होंगे.

देश में सबसे सस्ती होगी चार्जिंग सेवा

बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हिकलों को चार्ज करने के लिए दिल्ली में सबसे सस्ती चार्जिंग सेवा होगी. इन स्टेशनों पर लोगों को 2 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे. ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन का दावा है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए देश के दूसरे शहरों में 10 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

यूपी के 15 करोड़ जनता को लग सकता है झटका,मार्च के बाद बंद हो सकती है फ्री राशन योजना

Sandeep Dixit Against Congress Leadership! कांग्रेस नेतृत्व को लेकर बगावत!