in

पोलैंड की ‘कैरोलिना बिलावस्का’ बनी विश्व सुंदरी 2021, मिस इंडिया से हो गई चूक

नई दिल्ली | Miss World 2021: पोलैंड की सुंदरी मिस कैरोलिना बिलावस्का (Karoli Bielawska) ने प्यूर्टो रिको में आयोजित हुए 70वें मिस वर्ल्ड 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। मिस वर्ल्ड 2019 रहीं जमैका की टोनी-एन सिंह ने कैरोलिना का ताज पहनाया। कैरोलिना ने पहली रनर-अप अमेरिका की श्री सैनी और दूसरी रनर-अप कोटे डी आइवर की ओलिविया येस को कड़े मुकाबले में हराते हुए अपनी खूबसूरती और योग्यता का परिचय दिया। भारत की सुंदरी इस मामले में 13वें स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें:- उर्फी जावेद के बेडरूम की प्राइवेट फोटो हुई वायरल, लोग बोले – कुछ…

जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई भारत की सुंदरी
Miss World 2021:  भारत की सुंदरी मिस इंडिया 2020 रहीं मानसा वाराणसी ने (Manasa Varanasi)  भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन वे जीत की दहलीज पर कदम नहीं रख पाई और चूक गई। जिसके बाद उन्हें 13वां स्थान मिला। मानसा तेलंगाना की रहने वाली हैं और माॅडल के साथ ही कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर भी हैं।

ये भी पढ़ें:- जैकलीन फर्नांडीज ने इस फोटोशूट से फैंस पर किया अटैक

नाम सुनते ही शॉक्ड हो गई मिस वर्ल्ड कैरोलिना
कैरोलिना ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के फिनाले राउंड में अमेरिका, इंडोनेशिया, मैक्सिको, उत्तरी आयरलैंड और कोटे डी आइवर की सुंदरियों को अपने सामने कहीं भी टिकने नहीं दिया और अपनी सुंदरता के साथ अपनी बुद्धिमता का भी परिचय देते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। ताज जीतने के बाद कैरोलिना बिलावस्का ने कहा कि, जब मैंने अपना नाम सुना तो मैं शॉक्ड हो गई, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मैं मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनकर प्राउड फील कर रही हूं।

ये भी पढ़ें:- जन्नत ज़ुबैर के स्टनिंग एथनिक वियर उड़ा देंगे आपके होश

कौन है कैरोलिना, जानें उनके बारे में
मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीतने वाली कैरोलिना बिलावस्का माॅडलिंग करती हैं इसके अलावा कैरोलिना पीएचडी करना चाहती है। कैरोलिना एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं। इसके अलावा कैरोलिना स्विमिंग, स्कूबा डाइविंग, टेनिस और बैडमिंटन खेलना काफी अच्छा लगता हैं। इसी के साथ उन्हें मूवीज देखना भी पसंद है और उनकी फेवरिट मूवी ‘इनटचेबल्स’ है।

ये भी पढ़ें:-  पूनम पांडे शो में सरेआम हुई बेकाबू, Lock Upp में करने लगी फ्लर्ट…

जरूरतमंद लोगों की मदद से जुड़ी है मिस वर्ल्ड
Miss World 2021:  कैरोलिना का ‘ब्यूटी विद ए पर्पज’ प्रोजेक्ट ‘जूपा ना पिएट्रीनी’ संकट में बेघर लोगों की मदद करने का काम करता है। इस प्रोजेक्ट के जरिए लॉड्ज में लगभग 300 जरूरतमंद लोगों के लिए हॉट मील, फूड पैकेट, ड्रिंक, कपड़े, मास्क, लीगल एडवाइस और प्रोफेशनल चिकित्सा सहायता की जाती है। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 400 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन भी लगवाई गई है।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

दिल्ली-मेरठ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अप्रैल से टोल टैक्स लगाने की तैयारी,जल्द जारी होगा आदेश,जाने कितना रुपए वसूला जाएगा टोल

इस सुपरस्टार की दीवानी थी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Amitabh Bachchan’s Daughter Shweta Bachchan Was Crazy About This Superstar)