in

पुराने घावों को भरने की जगह केंद्र सरकार…

श्रीनगर | Mehbooba Mufti Kashmir Files : बॉलीवुड की नई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों को खासा पसंद आ रही है. सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में इसी फिल्म की चर्चा हो रही है. इस फिल्म पर जमकर राजनीति भी हो रही है. एक के बाद लगभग सभी भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. ऐसे में भाजपा की पूर्व सहयोेगी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि केंद्र जिस आक्रामक तरीके से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का प्रचार कर रहा है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा है, उससे उसकी ‘गलत मंशा’ स्पष्ट हो जाती है.

पुराने घावों को भरनी की जगह…

Mehbooba Mufti Kashmir Files : मुफ्ती ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र जानबूझकर उन्हें अलग कर रहा है. महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह भारत सरकार आक्रामक रूप से ‘कश्मीर फाइल्स’ को बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, इससे उनकी मंशा स्पष्ट होती है. बता दें कि इस फिल्म पर भाजपा और कांग्रेस लगातार आमने-सामने है और एक दूसरे पर लगातार बयान दे रहे हैं.

इसे भी पढें- उत्तर प्रदेश में चुनाव तो खत्म, लेकिन अब शर्त बना मुसीबत…

कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है फिल्म

Mehbooba Mufti Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है. इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. फिल्म के रिलीज होने के बाद से लगातार इसपर लोग प्रतिकियाएं दे रहे हैं. इस फिल्म के विवाद की शुरूआत सबसे पहले कपिल शर्मा के शो से हुई थी.

इसे भी पढें- भाग रहा था सामूहिक बलात्कार का आरोपी, फिर पुलिस की ठाएं.. ठाएं में हुई मौत…


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्यवाही,जानिए क्या है माध्यमिक बोर्ड परिषद की तैयारी

भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं, कॉमेडियन ने बताया दिलचस्प किस्सा (Bharti Singh Did Not Know That She Was Pregnant For Two And A Half Months, The Comedian Told An Interesting Anecdote)