in

पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में बदलेगा रेलवे:यात्रियों को मिलेगा यहां मनपसंद खाना,जानिए कब शुरू होंगी यह सुविधा


रेलवे अब यात्रियों को एक नई सुविधा देने वाला है। जल्दी रेलवे के द्वारा पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां बैठकर यात्री पसंदीदा खाना खा पाएंगे। रेलवे पुराने कोचों को रेस्टोरेंट के रूप में तब्दील करने की कार्य शुरू कर चुका है।बहुत जल्द ही यात्रियों को सफर के दौरान पसंदीदा लजीज व्यंजन का टेस्ट ले सकेंगे।

रेलवे ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ के तर्ज में तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से यात्रियों को कोच में बैठकर ही स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी तरह से कर ली है और अगर समय पर कागजी कार्यवाही पूरी हो जाती है तो सबसे पहले प्रयागराज मंडल में इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।

राजस्व बढ़ाने के प्रयास में बढ़ा है रेलवे-

रेलवे के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए और राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए लगातार कई तरह के प्रयास किए जाते हैं।

यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले और विभाग का राजस्व बढ़ता रहे इसके प्रयास में रेलवे लगातार नए तकनीक अपनाता रहा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट ऑफ व्हील्स के तहत पुराने कोचों को रेस्टोरेंट में तब्दील करने में लगा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट के लिए पुराने कोचो किराये पर देने की जुगत में लगा है। किराये पर लेने वाली संस्था इन कोच को नए कलेवर में तैयार करके रेस्टोरेंट के रूप तैयार करेगा। रेस्टोरेंट कहाँ शुरू होगा इसके लिए भी लोकेशन सर्वे विभाग ने शुरू कर दिया है।

सिविल साइट में शुरू हो सकेगा रेस्टोरेंट
प्रयागराज जंक्शन में रेस्टोरेंट को लेकर तैयारी जोरों से जारी है। विभाग ने सिविल लाइन साइट में चार से पांच लोकेशन को देखा है लेकिन अभी फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। रेलवे मंडल के पूर्व डीआरएम के कार्यालय में भी खोलने की तैयारी में था लेकिन कुम्भ की वजह से काम नहीं हो सका। अब फिर से उत्तर मध्य रेलवे पुराने कोचो में रेस्टोरेंट खोलने की तकनीक में है।

यात्रियों को होगा रेल सफर का एहसास
रेस्टोरेंट में जो भी यात्री नाश्ता या फिर भोजन करने आयेगा उसे रेलवे में सफर करने का अहसास होगा। खाते समय भी यात्री सफर का एहसास पूरी तरह से कर सकेंगे। इस रेस्टोरेंट को रेलवे के तहत 24 घंटे खोलने की तैयारी की है। यात्री को हर समय यहां पर स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन प्राप्त हो सकेगा।

प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल ने रेस्टोरेंट पॉलसी के लिए जल्द ही टेंडर निकालेगा। इसके साथ ही नागपुर में हल्दीराम कंपनी रेल कोच में रेस्टोरेंट का संचालन कर रही है। पुराने रेल कोच में चेन्नई, मुम्बई, भोपाल, नागपुर और जबलपुर में रेस्टोरेंट का संचालन जारी है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

इंदरबीर सिंह निज्जर बने प्रोटेम स्पीकर

Cabinet meeting Pachmarhi मंत्रिमंडल की 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में