नई दिल्ली | Corona New Variant: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर से दहशत बढ़ती जा रही है। कुछ समय से शांत हुआ कोरोना का तांडव एक बार फिर से शुरू होता दिख रहा है। कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट का नाम अभी लोगों की जुबान से हटा भी नहीं था कि, अब एक और नए वैरिएंट के आने की खबर से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। चीन में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब इजरायल में भी इसके नए वैरिएंट का पता चला है।
इजराइल में दो मरीजों की पुष्टि
Corona New Variant: खबरों के अनुसार, इजरायल में कोरोना के नए वैरिएंट का पता चला है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दो लोगों में कोरोना का ये नया वैरिएंट पाया गया है। इस नए वैरिएंट से संक्रमित दोनों मरीज इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर आने वाले यात्री थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ये नया वैरिएंट अभी दुनिया के अन्य देशों में सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,539 नए मामले, 60 मरीजों की मौत, 30 हजार हुए एक्टिव केस
अभी नहीं मिला कोई नाम
इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश के अनुसार, दो अलग-अलग स्ट्रेन से मिलकर बने नए वैरिएंट को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन BA.1+ BA.2 ये दो नये स्ट्रेन हैं जोकि ओमिक्राॅन के दो उप-प्रकारों को जोड़ता है जिन्हें BA.1 और BA.2 के रूप में जाना जाता है।
विशेष इलाज की नहीं पड़ रही जरूरत
Corona New Variant: इजराइली स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार इस वैरिएंट के लक्षण भी पिछले वैरिएंट के समान ही सामने हैं जिनमें बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में ऐंठन आदि जैसे हैं। हालांकि इस नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। जो दो मरीज सामने आए हैं उन्हें किसी विशेष इलाज की जरूरत नहीं पड़ी है। आपको बता दें कि, भारत में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो चुकी है, लेकिन कोरोना के घटते मामलों के बीच जून में चौथी लहर की खबरों ने चिंता जरूर बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें:- कोरोना ने फिर उड़ाई नींद! WHO ने जारी किया अलर्ट, कई देशों में दिखना शुरू हुआ असर
India
GIPHY App Key not set. Please check settings