in

पिता नहीं बन पाए IAS तो बेटी ने आईएएस अफसर बनकर कि आप पिता के सपने को पूरा,जानिए मधुमिता की कहानी


हमारे देश में यूपीएससी सबसे कठिन एग्जाम है. यूपीएससी में सफलता पाना लगभग सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है. एग्जाम की तैयारी के बीच कई सारी परेशानियां आती है कभी-कभी तो लोग परेशानियों के आगे हार मान लेते हैं और तैयारी छोड़ देते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो इन परेशानियों से लड़ते हुए अपने सपने को हर हाल में जीते हैं और पूरा करते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं IAS मधुमिता के कहानी जो हरियाणा के पानीपत की रहने वाली है. मधुमिता ने UPSC 2019 में 86 रैंक हासिल की थी। मधुमिता ने 2 बार upsc का एग्जाम दिया लेकिन दोनों बार बार सफल रही. पहली बार में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गई थी.

मधुमिता का बचपन से सपना था कि वह IAS बने और वह अपने को जीती थी. उनकी जिंदगी में लाख बाधाएं आई लेकिन उन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने को कभी पीछे नहीं छोड़ा. वह हर हाल में कामयाब होना चाहती थी. जब उन्होंने ठान लिया तो उन्होंने अपने आईएएस के सपने को पूरा कर दिखाया.

मधुमिता एक इंटरव्यू में बताई थी की ‘यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा, जहां आप अपने लक्ष्य पर फोकस कर सकें। इसके बाद सिलेबस को अच्छी तरह देखकर तैयारी शुरू कर दें। उनके मुताबिक आप अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस रखें और सोशल मीडिया से दूरी बना लें।’

मधुमिता आगे बताई की , ‘तैयारी खत्म होने के बाद ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट पेपर दें। इसके बाद अपनी गलतियों को पहचानें और उन्हें सुधारें। इस तरह आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं। साथ ही आप नोट्स भी बना सकते हैं। नोट्स बनाने से आपकी कई चीजें आसान हो जाती हैं।’

मधुमिता दो बार आईएएस के एग्जाम में फेल होने के बाद ठान लेते कि मुझे किसी भी तरह इस एग्जाम को पास करना है. और उन्होंने यह सपना पूरा करके दिखाया.

मधुमिता ने अपनी आईएएस की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और वह स्टूडेंट को यह सलाह देती है कि अगर आपको आईएएस बनना है तो सोशल मीडिया से दूरी बना ले. मधुमिता रोल मॉडल है उन सब के लिए जो आईएएस बनने का ख्वाब रखते हैं.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

साउथ इंडियन डेज़र्ट: उन्नीअप्पम (South Indian Dessert: Unniyappam) |

Viral Video of Wife Beating Husband: पत्नी करे पति को ऐसे प्रताड़ित तो पुरुष कहाँ करें शिकायत, कैसे लें लीगल एक्शन?(Viral Video Wife Beating Husband: If a wife beats her husband, what Legal Action Man Can Take?)