in

पिंक ड्रेस में इतनी प्यारी लगीं कृति सेनन कि फैंस बोले- ख़्वाब हो तुम या कोई आसमानी परी? (Embrace Simplicity… Kriti Sanon Stuns In Pink Outfit! Fans Say- Just Like A Dream)

पिंक ड्रेस में इतनी प्यारी लगीं कृति सेनन कि फैंस बोले- ख़्वाब हो तुम या कोई आसमानी परी? (Embrace Simplicity… Kriti Sanon Stuns In Pink Outfit! Fans Say- Just Like A Dream)

कृति सेनन जितनी हॉट और गुड लुकिंग हैं उतनी ही स्टाइलिश भी और कम लोग ही जानते हैं कि वो बी टाउन की सबसे पढ़ी लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जी हां, कृति ने एंजिनीयरिंग की पढ़ाई की है और उसके बाद वो एक कामयाब मॉडल बनीं. कृति की स्लिम और फिट बॉडी तो है ही साथ ही उनकी हाइट भी अच्छी है.

साउथ की मूवीज़ में उन्होंने काम किया और फिर बॉलीवुड में हाथ आज़माया. कई सफल फ़िल्में करने के बाद आज कृति लाखों दिलों की धड़कन हैं. बरेली की बर्फ़ी, हाउसफुल 4, हीरोपंती जैसी फ़िल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया, वहीं दूसरी तरफ़ निजी ज़िंदगी में अपने स्टाइल से सबके होश उड़ाए.

कृति जब भी किसी अवॉर्ड फ़ंक्शन में जाती हैं तो बेहद स्टाइल में जाती हैं और वो अपने सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं. अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं.

लेकिन इस बार कृति ने सिम्पल और एलीगेंट तस्वीरों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने पिंक कलर के ड्रेस में पिक्चर्स पोस्ट किए हैं जिनको फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. कृति ने अपने गुलाबी ड्रेस के साथ सिल्वर मांग टीका और नेकपीस पेयर किया है. बालों को लो पोनी में टाई किया है और हाथों में गुलाबी चूड़ियां पहनी हैं. उनका मेकअप भी एकदम नेचुरल और लाइट है.

फैंस उनको कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं और कह रहे हैं वो किसी प्रिन्सेस से कम नहीं लग रहीं. आप भी देखें उनकी ये ड्रीमी पिक्चर्स.

कृति ने अपनी इन पिक्चर्स पर कैप्शन दिया है- एम्ब्रेस सिम्प्लिसिटी… यानी सादगी को गले लगाओ… वाक़ई बेहद ग्लैमरस कृति का ये सिम्पल रूप लोगों को खूब भा रहा है और वो कह रहे हैं कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है… कोई उनको ब्यूटी क्वीन कह रहा है तो कोई आसमान से उतरी परी!

बात वर्कफ़्रंट की करें तो कृति कई प्रॉजेक्ट्स में काम कर रही हैं, जिनमें है- किल बिल (हिंदी रीमेक), आदिपुरुष शहज़ादा, सेकंड इंनिंग्स, गनपथ, फ़र्ज़ी, भेड़िया.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

यूपी के गांव में अब रातभर मिलेगी बिजली,सोलर लाइटों से जगमगाएगी गांव की सड़कें,जानिए क्या है सरकार का प्लान

गल्फ कंट्री के इस सबसे बड़े मॉल में बिकेगी पूर्वांचल की सब्जियां,विदेशों में भी पूर्वांचल की फल और सब्जियों की मांग बढ़ी