in

परियों की तरह खूबसूरत है मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी, जानिए कैसे शुरू हुई मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी की लव स्टोरी


मनोज तिवारी भोजपुरी जगत में कई हिट फिल्मों में काम किए हैं और मनोज तिवारी का नाम भी बहुत बड़ा है. आपको बता दें कि भोजपुरी की दुनिया में मनोज तिवारी ने कई हिट फिल्में दी हैं और उनका गाना भी भोजपुरी के दुनिया में काफी ज्यादा हिट चला है. आपको बता दें कि पहली पत्नी से तलाक होने के बाद मनोज तिवारी ने दूसरी शादी की और दुनिया से यह बात छुपाई थी.

लेकिन उनकी पत्नी जब प्रेग्नेंट हुई तब दुनिया के सामने यह बातें खुलकर आई. आपको बता दें कि मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटी हुई है और उनकी दूसरी पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है.

images 2023 03 04T200209.201

पहली पत्नी रानी से तलाक के बाद मनोज तिवारी को सुरभि तिवारी में अपना प्यार मिला था. उनकी पत्नी सुरभि लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं.मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी संग शादी की खबर को दुनिया से छिपाकर रखा था. मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में सुरभि से शादी की थी.

images 2023 03 04T200155.653

सुरभि मनोज तिवारी के करीबी लोगों में से एक थीं. वह मनोज तिवारी के प्रशासनिक काम देखती थीं.यही नहीं, सुरभि तिवारी एक सिंगर भी हैं. उन्होंने मनोज तिवारी के एक म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज भी दी है.

images 2023 03 04T200216.125

मनोज तिवारी और सुरभि एक-दूसरे को पसंद करते थे. उनकी बड़ी बेटी जिया (पहली पत्नी रानी से हुई बेटी) ने उनकी शादी कराने की जिद्द की थी.फिलहाल, मनोज तिवारी अब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. सुरभि से उन्हें पहले ही एक बेटी है और हाल ही में मनोज ने अपने तीसरे बच्चे के आने की खुशखबरी दी है.

images 2023 03 04T200224.019

The post परियों की तरह खूबसूरत है मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी, जानिए कैसे शुरू हुई मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी की लव स्टोरी first appeared on Bihar News Now.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

दिल्ली दंगों के दौरान हत्या के आरोपी को मिली जमानत, अदालत ने पुलिस आयुक्त से आईओ को संवेदनशील बनाने का अनुरोध किया Delhi News

अमेरिका में अपने पति के साथ बेहद आलीशान घर में रहती है प्रीति जिंटा,देखिए प्रीति जिंटा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें