in

नज़्म- युग धर्म.. पतझड़.. संघर्ष… (Nazm- Yug Dharm.. Patjhad.. Sangharsh…)

नज़्म- युग धर्म.. पतझड़.. संघर्ष… (Nazm- Yug Dharm.. Patjhad.. Sangharsh…)

युग धर्म

जब वंचना मुखर हो, युग धर्म निभाएं कैसे

लगता नही है मुमकिन, सुख चैन पाएं कैसे

जब हर पलक पे आंसू, इस जगत में भरे हों

तब लेखनी को सौंदर्य, लिखना सिखाएं कैसे…

पतझड़

पतझड़ को हराने को, ताक़त की न दरकार है

वो तो मां प्रकृति का, पौधों को मिला उपहार है

नई कोंपलों को जब मिलती, कुदरत की मंज़ूरी है

उनके लिए जगह बनानी, भी तो एक मजबूरी है

बस थोड़ा सा इंतज़ार, मुस्कुरा कर करना होगा

करवट बदलेगी धरती, फिर फूलों का झरना होगा

संघर्ष

ठुकरा-ठुकराकर ख़्वाहिशें, ठोकर खाना सिखा गए

शुक्रिया अस्वीकार तुम, क्या ख़ूब दोस्ती निभा गए

मन को भरकर अंधेरों से, रोशनी की चाह जगा गईं

शुक्रिया असफलताओं, तुम गुरु का फर्ज़ निभा गईं

चोट लगाकर इस दिल में, इसको मज़बूत बना गईं

शुक्रिया ऐ बाधाओं तुम, संघर्ष से पहचान करा गईं…

भावना प्रकाश

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

यहां सिर्फ शेर बाघ ही नहीं बल्कि सांपों की भी बसती है एक अलग दुनिया,जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की कुछ अनकही बातें

करण जौहर के वॉर्डरोब में है करोड़ों का कलेक्शन, क्लोसेट देख फराह खान की भी हुई सिट्टी पिट्टी गुम (There Is A Collection Of Crores In Karan Johar’s Wardrobe, Farah Khan Was Also Surprised To See The Closet)