in

‘धोती-कुर्ते’ के जगह दूल्हे ने पहनी ‘शेरवानी’ तो लड़की…

भोपाल | Strange Marriage Case : आमतौर पर शादियों के समय में परंपराओं पर खासा ध्यान दिया जाता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि दोनों पक्षों में से कोई भी एक यदि नियमों की अनदेखी करता है तो शादी में बखेड़ा शुरू हो जाता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के धार जिले से सामने आया है. बताया गया है कि शादी में इस समय बवाल हो गया जब दूल्हे द्वारा विवाह में शेरवानी पहने जाने को लेकर बहस शुरू हो गई. दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद बढता ही चला गया जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ कथित तौर पर मारपीट की और पथराव किया. पुलिस के हस्तक्षेप और काफी समझाने के बाद किसी तरह से मामला शांत करवाया गया.

Jaipur Blast Arrested Rajasthan :
Image Source : Social Media

‘शेरवानी’ के स्थान पर धोती-कुर्ते की थी मांग

Strange Marriage Case : पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार को जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मंगबेड़ा गांव में हुई. दुल्हन के रिश्तेदारों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार दूल्हे को ‘शेरवानी’ के स्थान पर ‘धोती-कुर्ता’ पहन कर विवाह की रस्में पूरी करने को कहा. धामनोद थाना प्रभारी सुशील यदुवंशी ने बताया कि धार शहर निवासी सुंदरलाल ने अपने विवाह में शेरवानी पहन रखी थी जबकि दुल्हन के रिश्तेदारों ने जोर देकर कहा कि विवाह की रस्में धोती कुर्ते में की जाएं. इसे लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई और बाद में दोनों पक्ष आपस में मारपीट पर उतर आए.

इसे भी पढें- बंगाल के बादतीन दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे अमित शाह…

आखिरकर संपन्न हुई शादी

Strange Marriage Case : मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है. हालांकि दूल्हे ने बाद में पत्रकारों से कहा कि दुल्हन के परिवार के साथ उसका कोई विवाद नहीं था उसने दावा किया कि दुल्हन के कुछ रिश्तेदार हमला करने वालों में शामिल थे. दूल्हे ने कहा कि विवाद पोशाक को लेकर शुरू हुआ. मैं केवल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं जो मारपीट और पथराव में शामिल थे . हालांकि मामला शांत होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया जिसके बाद दूल्हा व दुल्हन के परिजन घर शहर पहुंचे और शादी की रस्में पूरी की गई.

इसे भी पढें-दिशा पाटनी के साथ नजर आएंगे बाहुबली प्रभास, महानायक अमिताभ बच्चन भी…

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप की सगाई, ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें(Sonakshi Sinha gets engaged; Actress Flaunts ‘Engagement Ring’ With Mystery Man)

आम आदमी को लगा महंगाई का बड़ा झटका:CNG गैस की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी,बढ़ेगा ऑटो का किराया