in

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर छलका अनुपम खेर की मां का दर्द, बताया, ‘मैं बच्ची थी जब शेख अब्दुल्ला ने कहा था- हिंदुओ से बर्तन धुलवाऊंगा'(Anupam Kher’s Mother Gets Emotional After Watching The Kashmir Files- ‘Sheikh Abdullah had said- I will get Hindus to clean utensils)

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर छलका अनुपम खेर की मां का दर्द, बताया, ‘मैं बच्ची थी जब शेख अब्दुल्ला ने कहा था- हिंदुओ से बर्तन धुलवाऊंगा'(Anupam Kher’s Mother Gets Emotional After Watching The Kashmir Files- ‘Sheikh Abdullah had said- I will get Hindus to clean utensils)

कभी सिसकियां तो कभी फूट-फूटकर रोने की आवाज… कभी जोरदार तालियां… तो कभी खामोश सन्नाटा. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हर जगह छाई हुई है. सोशल मीडिया से लेकर गली-नुक्कड़ तक लोग इसी फिल्म की चर्चा कर रहे हैं. फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को जिस तरह बिना किसी प्रोपगेंडे के दिखाया गया है, वो दर्शकों को दे रहा है. फ़िल्म देखकर जब लोग थिएटर से बाहर निकल रहे हैं, तब उनकी आंखों में आंसू हैं और मन में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार के प्रति रोष. लेकिन जब अनुपम खेर की मां दुलारी ने ये फ़िल्म देखी तो उनका रिएक्शन क्या था, फ़िल्म देखने के बाद उन्हें कितना दर्द महसूस हुआ, आइए जानते हैं.

अनुपम खेर की मां ने कुछ समय पहले ही ये फिल्म देखी है. इस फिल्म को देखने के बाद उनकी मां का दर्द भी झलक पड़ा था. फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने ने अपनी फैमिली के साथ हुई कुछ दिल को झकझोर देने वाली बातें बताई, जिसका वीडियो रिकॉर्ड कर अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया था जो अब वायरल हो रहा है.

मेरे भाइयों को एक ग्लास पानी भी नहीं मिला

अनुपम खेर ने जब अपनी मां से पूछा कि उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ कैसी लगी, तो उन्होंने कहा, “मुझे तो सब पता ही है वहां क्या हुआ था. फ़िल्म में वही दिखाया गया है जो वहां किया गया था. हम 30 साल से यही देख रहे. मेरे भाइयों को चिट्ठियां दी गईं कि निकल जाओ. मेरे छोटे भाई ने मकान बनाया था, वो बेचारा इसी में मर भी गया. मेरा भाई शाम को ऑफिस से आया तो दरवाजे पर चिट्ठी थी कि आज आपकी बारी है. वो लोग रात में निकल गए. जो ट्रक रात में चलती थी, वे उसी में बैठकर निकल गए. उन्हें एक ग्लास पानी भी नहीं मिला.”

अच्छा किया जो तूने इस फ़िल्म में काम किया

ये वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि फ़िल्म देखने के बाद मां लंबे समय तक खामोश हो गई थीं. मैंने उन्हें गले लगाया और उन्हें बाय कहा, तो वो धीरे से बोलीं- अच्छा किया इस फ़िल्म में तूने काम किया. ये तेरा फ़र्ज़ था. दुनिया भर में रह रहे कश्मीरियों के लिए.

हमें ऐसे निकाल दिया जैसे यतीम हों

दुलारी ने आगे कहा, मुझे तो सब कुछ पता ही है कि क्या किया उन्होंने. जिसने भी ये फिल्म बनाई, उसने बहुत अच्छा किया. हम हिंदुओं के लिए बहुत अच्छा किया. इस फिल्म से पता तो चलेगा कि कश्मीरियों के साथ क्या हुआ. अब तक बाहर वालों को पता ही नहीं था कि हमारे साथ क्या हुआ था. वो लोग हमारी दौलत, हमारा सामान सब कुछ ले गए. सबको ऐसे निकाला जैसे फकीर हों. मकान सब कुछ छिन गया. वो स्तब्ध होकर कहती हैं कि हमें ऐसे निकाल दिया जैसे यतीम हों.

हमें कहा गया- ये लोग मुसलमानों से बर्तन धुलवाते हैं, मैं हिंदुओं से करवाऊँगा

दुलारी अनुपम खेर से कहती हैं- ये फ़िल्म सबको ज़रूर देखनी चाहिए ताकि सबको पता चले कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ. इस फिल्म में जो चीजें दिखाई गईं, उनके बारे में वह जानती हैं. वह अब्दुल्ला परिवार का जिक्र करते हुए कहती हैं, शेख अब्दुल्ला ने कहा था कि ये लोग मुसलमानों से बर्तन धुलवाते हैं, मैं हिंदुओं से बर्तन धुलवाऊंगा. मेरे मामा भी तब मिनिस्टर थे और उनके घर बर्तन धोने कामवाली आया करती थी…. उस समय मैं छोटी सी थी. उसने कहा था जैसे ये मुसलमानों के साथ करते हैं, मैं इनके साथ ऐसे ही करूंगा. अब्दुल्ला ने जो कहा, वही किया. सबको ऐसे निकाल दिया जैसे यतीम हैं. भगवान इन लोगों से जरूर बदला लेगा.”

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहेत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज़ भी मिल रहे हैं और लोग़ सोशल मीडिया के ज़रिए सबसे ये फ़िल्म देखने की अपील कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

working committee कार्यसमिति में सब आलाकमान से सहमत

12 year children vaccine 12 साल के बच्चों को कल से लगेगी वैक्सीन