नई दिल्ली | Coronavirus Update: दुनिया में कोरोना महामारी की चौथी लहर की आशंका के बीच भारत में कोरोना के नए मामलों में आज राहत की खबर सामने आई है। पिछले दो-तीन दिन से बढ़ रहे नए मामलों में गुरूवार को कुछ कमी दर्ज की गई है। देश में 24 घंटे में कोरोना 2 हजार 539 संक्रमित सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इसी दौरान 4 हजार 491 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि, बीते दिन देश में 2 हजार 876 केस दर्ज हुए थे और 98 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें:- शक्तिशाली भूकंप से दहला जापान, चार लोगों की मौत, कई घायल, पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Covid 19 Update Today
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 16 हजार
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 546
अभी कुल एक्टिव केस – 30 हजार 799
अबतक कुल टीकाकरण – 180 करोड़ 80 लाख 24 हजार 157 डोज
ये भी पढ़ें:- सोनिया गांधी से आज मुलाकात कर सकते हैं ‘आजाद’, पार्टी नेतृत्व को लेकर गंभीर चर्चा!
Coronavirus Update: देशभर में बीते दिन 17 लाख 86 हजार 478 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक कोरोना वैक्सीन की 180 करोड़ 80 लाख 24 हजार 157 डोज दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- 21 मार्च को होगा ‘योगी’ का ‘राजतिलक’, लखनऊ में लेंगे सीएम पद की शपथ
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 144 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और एक मौत दर्ज की गई है। नए मामले घटने के साथ ही एक्टिव केस भी अब 620 रह गए हैं।
केरल राज्य में कोरोना संक्रमण से लगातार राहत मिल रही है। यहां 24 घंटे के दौरान 966 नए केस दर्ज हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले घटकर 7,536 रह गए हैं।
ये भी पढ़ें:- कोरोना ने फिर उड़ाई नींद! WHO ने जारी किया अलर्ट, कई देशों में दिखना शुरू हुआ असर
India
GIPHY App Key not set. Please check settings