नई दिल्ली | Covid 19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 503 नए संक्रमित सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसी दौरान देश में 4 हजार 377 लोग ठीक हुए, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 37 हजार से कम हो गई है। इसके अलावा एक और राहत की खबर ये है कि, देश में अबतक 180 करोड़ से ज्यादा कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।
आपको बताना चाहेंगे कि, 2020 के बाद देश में पहली बार इतने कम कोरोना केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा रविवार को कोरोना के 3 हजार 116 केस सामने आए थे और 47 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Sonia Gandhi बोली- पार्टी के हित में ‘किसी भी त्याग’ के लिए तैयार, बजट सत्र के बाद होगी रणनीति तय
Covid 19 Update: कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले केरल राज्य में भी कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से राहत की खबर है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 885 नए मामले दर्ज हुए है जबकि, 2 लोगों की मौत होना सामने आया है। इस राहत के बाद राज्य में एक्टिव केस घटकर 8 हजार 846 रह गए हैं।
ये भी पढ़ें:- संसद में आज वित्त मंत्री पेश करेंगी जम्मू-कश्मीर का बजट, शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – Coronavirus Updates Today:
अबतक कुल पाॅजिटिव – 4 करोड़ 29 लाख 93 हजार 494
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 15 हजार 877
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 24 लाख 41 हजार 449
अभी कुल एक्टिव केस – 36 हजार 168
अबतक कुल टीकाकरण – 180 करोड़ 19 लाख 45 हजार 779 डोज
ये भी पढ़ें:- कैप्टेन और केजरीवाल से ज्यादा खुश सिद्धू
दिल्ली में 132 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,62,934 हो गई, जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 26,141 पहुंच चुकी है।
रविवार को दी गई 4 लाख 61 हजार 318 डोज
देशभर में बीते दिन 4 लाख 61 हजार 318 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 19 लाख 45 हजार 779 डोज दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में कोरोना का कहर! एक हफ्ते में 35,000 केस, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भी हुए पाॅजिटिव
India
GIPHY App Key not set. Please check settings