in

दीपिका पादुकोण के रहे हैं कई अफेयर्स, एक के साथ खुलेआम की थी किस (Deepika Padukone Has Had Many Affairs, Had Openly Kissed With One)

दीपिका पादुकोण के रहे हैं कई अफेयर्स, एक के साथ खुलेआम की थी किस (Deepika Padukone Has Had Many Affairs, Had Openly Kissed With One)

बॉलीवुड सेंसेशन दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दीपिका ने अपने करियर में कई ऐसी बड़ी फिल्में दी हैं जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गई हैं. वैसे तो अब दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से शादी कर चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस की लाइफ में सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं रहे, बल्कि उनके अफेयर की लिस्ट काफी लंबी रही है. आइए जानते हैं कि दीपिका की जिंदगी में किस किस ने प्यार बनकर दस्तक दी थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हिमेश की बनी थीं मॉडल – दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड से नहीं बल्कि मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. कई बड़े डिजाइनर्स के लिए दीपिका रैंप पर चल चुकी हैं लेकिन उनकी किस्मत ने रुख तब लिया, जब उन्हें सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपने गाने से लोगों के बीच इंटरड्यूस कराया. इस दौरान दीपिका मॉडल, एक्टर निहार पांड्या को डेट कर रही थीं. लेकिन जैसे ही दीपिका ने करियर ने रफ्तार पकड़ी उनके और निहार के बीच दूरियां आ गईं और इनका ब्रेकअप हो गया. बहरहाल निहार पांड्या अब फेमस सिंगर नीति मोहन से शादी करके अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा अपने दोस्त की शादी में साथ लेकर गई रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर को, डेटिंग को बताती आई हैं अफवाह (Sonakshi Sinha Took Her Boyfriend Zaheer To Her Friend’s Wedding)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए थे ये क्रिकेटर – सभी जानते हैं कि बॉलीवुड और क्रिकेट का चोली दामन का साथ रहा है. कई एक्ट्रेस का क्रिकेटर के साथ अफेयर रहा है और शादी भी हुई है, जिनमें दीपिका भी शामिल रही हैं. कई रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका का युवराज सिंह और एम एस धोनी के साथ सीक्रेट अफेयर रहा था. हालांकि कभी ये रिश्ते ऑफिशियल नहीं हुए लेकिन चर्चाओं का बाज़ार काफी गर्म रहा था.

ये भी पढ़ें: रितिक के साथ फिल्म ‘काबिल’ नहीं करना चाहती थीं यामी गौतम, इस वजह से करनी पड़ी हां (Yami Gautam Did Not Want To Do A Film ‘Kaabil’ With Hrithik, Had To Do It Because Of This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ माल्या के प्यार में भी गिरफ्त हुई थीं दीपिका – बेशक दीपिका पादुकोण ने कभी भी अपने किसी भी रिश्ते को सबके सामने स्वीकारा नहीं, लेकिन इश्क मुश्क कभी छुपाए नहीं छुपता. ऐसा ही कुछ उद्योगपति विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ दीपिका का रिश्ता था. दोनों का रिलेशन तब उजागर हुआ जब क्रिकेट के फील्ड में ही दोनों एक-दूसरे को किस करने लगे थे. जो कैमरे में कैप्चर भी हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो गया. बताते हैं कि सिद्धार्थ के साथ उनकी नजदीकी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनने के बाद बढ़ी थी.

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी को दे चुकी हैं बॉलीवुड की ये दीवा डांस ट्रेनिंग, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (This Diva Of Bollywood Has Given Dance Training To Disha Patani)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर के साथ पहुंची थी शादी तक बात – दीपिका जैसे जैसे इंडस्ट्री में हिट होती गईं उनके पुराने रिश्ते पीछे छूट गए और फिर रणबीर कपूर के साथ डेटिंग की खबरें बी-टाउन में सबसे ज्यादा चर्चित रही. लेकिन इस रिश्ते को न जाने किसकी नज़र लगी कि ये भी मुकाम तक नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा टीवी, 20 साल तक की एक्ट्रेस ले रहीं बड़ा मेहनताना (TV Actress Up To 20 Years Are Talking Big Remuneration, You Will Be Surprised To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर बनने लाइफ पार्टनर – फाइनली दीपिका के लाइफ में 2012 में रणवीर सिंह की एंट्री हुई और दोनों ने 2018 में इटली के लेक कोमो में बेहद रॉयल शादी की.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जब छोटी सी उम्र में हुआ प्यार तो करीना कपूर ने की थी अपनी मां से बगावत, ऐसी थी एक्ट्रेस की टीनएज लव स्टोरी (Kareena Kapoor Rebelled Against her Mother After Falling in Love at Young Age, Know Her Teenage Love Story)

भारत का सबसे लम्बा न्यू पंबन ब्रिज इस साल बनकर हो जायेगा तैयार,250 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार,जाने इसकी खासियत