दिव्यांका त्रिपाठी ने दिखाई थाईलैंड वेकेशन की कुछ झलकियां, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Divyanka Tripathi Gives A Glimpse Of Her Fun Thailand Vacation, Shares PHOTOS)

टेली वर्ल्ड की सबसे पॉप्युलर पर्सनालिटीज में से एक है दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. समय-समय पर अपनी फोटोज़ और वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी थाईलैंड में हस्बैंड विवेक दहिया के साथ फन टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने थाईलैंड वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर की हैं.
अपने बिजी शैड्यूल में से टाइम निकालकर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने एक्टर पति वयस्क दहिया के साथ घूमने के लिए मिनी वेकेशन पर निकल जाती हैं. इन दिनों दिव्यांका त्रिपाठी थाईलैंड में पति विवेक दहिया के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. इसी फन वेकेशन की फोटोज दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस की ये प्यारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी’ फेम
दिव्यांका त्रिपाठी आजकल हस्बैंड विवेक दहिया के संग थाईलैंड
की गलियों में घूम रही हैं. जिसकी फोटोज़ दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम
पर पोस्ट की हैं. इन
फोटोज़ में बेवरेज के साथ सुपर
लॉन्ग स्ट्रॉ के साथ दिखाई
दे रही हैं.
थाईलैंड वेकेशन की इन तस्वीरों में दिव्यांका बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक टॉप और ख़ाकी शॉर्ट्स पहना हुआ है. इन फोटोज़ को शेयर करते हूए दिव्यांका ने कैप्शन लिखा’ मूड था मस्ती का- यह एक दूर के सपने की तरह लग सकता है जब तक आप अपना खुद का पुल नहीं बनाते !! #StreetFood #EnjoyingEveryMinute”
दिव्यांका त्रिपाठी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने हस्बैंड विवेक दहिया के साथ और भी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को क्लिक करते हुए विवेक फनी फेस एक्सप्रेशन देते हुए दिखाई दे रहे हैं, इन फोटोज को पोस्ट करते हुए दिव्यांका ने कैप्शन लिखा, “मैंने उन्हें वार्न किया था…मैं अब उनके सभी फनी फेसेस की तस्वीरें पोस्ट करूंगी! कोई सीधा नहीं बैठ सकता!!!” दिव्यांका और विवेक की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं
GIPHY App Key not set. Please check settings