in

तीन साल के मासूम बच्चे ने मां को गोली मार उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली | Child Shot Mother: बच्चों के प्रति माता-पिता का लाड-प्यार और लापरवाही उनके लिए कितना दुखदायी हो जाता है इसका जीता जागता उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला है। जहां खेल-खेल में एक मासूम बच्चे ने अपनी मां को गोली मार दी। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका की चीन को चेतावनी, रूस की मदद की तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम, रूस के पास सिर्फ 10 दिन का गोला बारूद शेष!

बच्चे की मां की उम्र सिर्फ 22 साल
Child Shot Mother:  जानकारी के अनुसार, अमेरिका के शिकागो के मिडवेस्टर्न शहर के डोल्टन की एक सुपरमार्केट की पार्किंग में ये सनसनीखेज घटना घटित हुई। जिसमें एक 3 साल के मासूम बच्चे से अपनी ही मां का खून हो गया। जिस मां की गोद में बच्चा खेलता था वहीं, मां आज जमीन पर लाश बनकर पड़ी थी। यूएस पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने मां की गर्दन पर पीछे की तरफ से गोली चलाई। बच्चे की मां डेजाह बेनेट की उम्र सिर्फ 22 साल थी।

ये भी पढ़ें:- चीन में कोरोना का तांडव! अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं, WHO की चेतावनी- ऑमिक्रोन-डेल्टा का मिश्रण होगा चौथी लहर का कारण!

खेलते-खलते दबा ट्रिगर, चल गई गोली 
पुलिस के अनुसार, 3 साल का बच्चा कार की पिछली सीट पर बैठा था और आगे की दोनों सीटों पर उसके माता-पिता थे। अब इसे माता-पिता की लापरवाही कहे या प्यार। पीछे बैठकर मासूम बच्चा उसके पिता की कारतूस से भरी पिस्तौल से खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे ने खेलते-खलते उसका ट्रिगर दबा दिया और गोली चल गई। गोली भी सीधे उसकी मां की गर्दन पर जाकर लगी। घबराए पिता तुरंत उसे शिकागो के एक अस्पताल ले पहुंचे, डाॅक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- OMG ! कच्चा मांस खाती है ये मॉडल, कारण जानकर आपको भी लग सकता है झटका…

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

हरियाणा के किसानों के लिए खुश खबरी, सरकार जारी करेगी 54 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन

यूपी के 15 करोड़ जनता को लग सकता है झटका,मार्च के बाद बंद हो सकती है फ्री राशन योजना