
आगरा। ताजमहल देखने के लिए आगंतुकों की संख्या दिन प्रतिदिन निरंतर बढ़ती जा रही है। किन्तु प्रवेश टिकट खरीदने के लिए टूरिस्टों को हर दिन और अधिक संघर्ष करना पड़ता है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ओनलाइन टिकट प्राप्त करने के लिए ‘ क्यू आर कोड ‘ शीघ्र ही उप्लब्ध कराने का प्राविधान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा विचारार्थ है। आगरा के टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों की मांग थी कि हेरिटेज सिटी आगरा में स्मारकों के टिकट ऑनलाइन के अतरिक्त मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराये जाएँ। जिससे देश विदेश से आये मेहमान ट्रेन से उतरते ही स्मारकों के प्रवेश टिकट खरीद सकते हैं । बढ़ती भीड़ भाड़ को देखते हुए ऑनलाइन के अतरिक्त आगरा के फोर्ट तथा कैंट स्टेशन पर भी ताजमहल आदि स्मारकों के प्रवेश टिकट खरीदने कराने का दूसरा ऑप्शन अत्यंत आवश्यक है जिसे उपेक्षित नहीं किया जा सकता है । यहाँ बताना उचित होगा कि पेरिस , रोम , जिनेवा आदि में भी ऑनलाइन के अतरिक्त इस तरह के दूसरे ऑप्शन की सुविधा उपलब्ध है।
GIPHY App Key not set. Please check settings