in

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी:अब मिनटों में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट,रेलवे ने लांच किया यह नया ऐप


ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे एक खुशखबरी लेकर आया है. अक्सर देखा जाता है कि लोग ट्रेन टिकट किसी कारणवश कैंसिल करते हैं और उनका पैसा आने में बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है लेकिन अब ऐसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अब अगर आप ट्रेन टिकट कैंसिल कर आते हैं तो आपको तुरंत रिफंड का पैसा मिल जाएगा. IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपना खुद का पेमेंट गेटवे के IRCTC-iPay नाम से लॉन्च किया था.

आईआरसीटीसी के द्वारा यह प्लान पहले ही शुरू कर दिया गया था. इस नियम के तहत टिकट बुकिंग के लिए बैंक के पेमेंट गेटवे पर भुगतान किया जाता है जिससे भुगतान करने में भी कम समय लगता है और टिकट कैंसिल करने पर रिफंड का पैसा तुरंत खाते में वापस आ जाता है. IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया (IRCTC iPay Ticket Booking Process).

IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग करने की प्रक्रिया-

1. iPay से बुकिंग के लिए आपको पहले www.irctc.co.in पर लॉगिन करना होगा.

2. फिर अपनी डिटेल्स भरे.

3. फिर अपने रूट की ट्रेन सिलेक्शन करे.

4. फिर टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट का मेथड चुने.

5. इस ऑप्शन को चुन कर ‘पे ऐंड बुक’ पर क्लिक करें.

6. फिर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI का डिटेल्स भरे.

7. उसके बाद मैसेज आपके फ़ोन पर आ जायेगा.

पाएं इंस्टैंट रिफंड –

पहले टिकट कैंसिल होने पर रिफंड मिलने में समय लगता था. फिर पैसा तुरंत खाते में जाएगा.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

foreign exchange reserves विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी कमी

Ukraine India take the initiative यूक्रेनः भारत पहल क्यों न करे?