in

ट्रेनों से हटाए जाएंगे स्लीपर कोच,स्लीपर कोच की जगह लगेंगे इकोनामी क्लास कोच,जानिए क्या होगा किराया


रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह इकोनामी क्लास की एसी कोच लगाई जाएगी। रेल प्रशासन की तरफ से इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है और बहुत ही जल्द ट्रेनों में एसी कोच लगा दिया जाएगा। आपको बता दें कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब लोग एसी कोच की अधिक मांग कर रहे हैं और एसी कोचों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने और स्लीपर के जगह इकोनामी क्लास की कोच लगाने का फैसला लिया है।

मुरादाबाद होकर गुजरने छह ट्रेनों में यह सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रहा है। कुछ ट्रेनों में एसी थ्री के अतिरिक्त कोच भी लगाएंगे। रेलवे ने आम यात्रियों को एसी में सफर करने के लिए इकोनामी क्लास कोच तैयार किया है। आपको बता दें कि इसका किराया स्लीपर क्लास से ज्यादा और थर्ड एसी से थोड़ा कम रखा गया है।

रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों में इकोनमी कोच लगाने की व्यवस्था करने जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। दिल्ली अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली और दिल्ली प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली पदमावत एक्सप्रेस से दो स्लीपर कोच हटाकर दो इकोनमी क्लास कोच लगाए जाएंगे। यह सुविधा क्रमशः एक जुलाई व तीन जुलाई से यात्रियों को मिलने लगी।

आनंद विहार-सुलतानपुर-रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में 17 जुलाई के एक स्लीपर कोच हटाकर एक इकोनमी क्लास कोच लगाया जाएगा। इसी तरह नौ अगस्त से जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस में दो स्लीपर हटाकर दो इकोनमी क्लास, 19 मई से कटारा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त इकोनमी क्लास कोच, 30 जून से आनंद विहार-गाजीपुर सिटी सुहेल देव एक्सप्रेस व सुपरफास्ट में एक स्लीपर के स्थान पर इकोनमी क्लास कोच लगाया जाएगा।

इकोनमी क्लास में निर्धारित तारीख के बाद यात्री आरक्षण टिकट ले पाएंगे। रेलवे अगले चरण में कुछ अन्य ट्रेनों में भी इकोनमी क्लास कोच लगाने पर विचार कर रहा है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

करण जौहर का 5oth बर्थडे बैश: गौरी खान, सीमा खान, फराह खान सहित अनेक सेलेब्स हुए बर्थडे पार्टी में शामिल, देखें पार्टी डेकोर की खूबसूरत तस्वीरें (Karan Johar’s 50th Birthday Bash: Gauri Khan, Seema Khan Attended Birthday Party, Checkout Stunning Rooftop Party Decoration Pics)

बिना ATM कार्ड के भी निकाल सकेंगे पैसे,RBI ने सभी बैंकों में यह सुविधा शुरू करने का दिया आदेश,जाने नया नियम