in

टैबलेट योजना 2023| यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना ऑनलाइन आवेदन


उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट योजना 2023

Uttar Pradesh के मुख्या मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा up फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट के नाम से एक नयी योजना 21 अगस्त 2021 को शुभारम्भ किया है। जैसे की हम जानते है कोरोना महामारी की वजह से पढाई और ज़्यादा से ज़यादा काम घर से ऑनलाइन होने लग गया है इसलिए किसी की पढाई में कोई रुकावट ना आये UP सरकार ने 1 करोड़ विद्यार्थियों को फ्री स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है। यह योजना उन शात्रों के लिए शुरू की गयी है जो शात्र गरीब है तथा स्मार्टफोन लेने के लिए समर्थ नहीं है और अपनी पढाई में आने वाली रुकावटों को झेल रहे है।
स्मार्टफोन और टेबलेट की खरीद के लिए योगी सरकार ने 3000 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। इसके अलावा सरकार ने 10वीऔर 12वी कक्षा के शात्रों को लैपटॉप देने का भी ऐलान किया है, सरकार ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को करीब 4 लाख स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराए हैं। आने वाले समय में शात्रों को नौकरी ढूंढ़ने में भी सहायता मिलेगी और शात्र अच्छी नौकरी पा सकेंगे। छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरित करने के साथ ही शैक्षणिक और कैरियर संबंधी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।

Smartphone yojana 2023 properties, Benifits/स्मार्टफोन योजना की विशेषताएं और फायदे

श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा up फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट के नाम से एक नयी योजना का ऐलान किया है, यह योजना उन शात्रों के लिए शुरू की गयी है जो शात्र स्मार्टफोन लेने में सक्षम नहीं है और अपनी पढाई में आने वाली रुकावटों को सेहन कर रहे ह। जो शात्र अपनी आर्थिक परिस्तिथि कमज़ोर होने के कारण स्मार्टफोन या टैबलेट नहीं खरीद पा रहे है और अपनी ऑनलाइन क्लास में भाग नहीं ले पा रहे है ऐसे सभी शात्रो के लिए यह सुनहरा अवसर है ,सभी शात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है और अपनी पढाई जारी रख सकते है तथा आत्मनिर्भर बन सकते है।
स्मार्टफोन योजना का लाभ वह स्टूडेंट्स ले सकेंगे जो इस तरह की डिवाइसेज को खरीदने अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें खुद को रजिस्टर करना होगा।

टैबलेट योजना ऑनलाइन पंजीकरण (यूपी स्मार्टफोन योजना)

प्रधानमंत्री फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश के वह स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ ले सकेंगे जो इस तरह की डिवाइसेज को खरीदने अफोर्ड नहीं कर सकते हैं इस योजना का लाभ उठा सकते है और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है जो स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें खुद ही रजिस्टर करना होगा।. up फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट  योजना के अंतर्गत इस योजना का पंजीकरण निशुल्क रखा गया है।

यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट स्कीम पात्रता

  • यूपी स्मार्टफोन टेबलेट योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का यूपी का निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की फॅमिली इनकम 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक को वर्तमान मे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, डिप्लोमा व कौशल विकास मिशन ट्रैनिंग का छात्र/छात्रा होना चाहिए
  • आवेदक के फाइनल या पिछले सेमेस्टर के मार्क्स 60 पर्सेन्ट या उससे अधिक होने चाहिए।
  • यदि छात्र/छात्रा किसी दूसरे राज्य का निवासी है, लेकिन माता/पिता की नौकरी यूपी मे है तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
मिशन

उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन योजना /UP Free smartphone yojana

घोषणकर्ता

Uttar Pradesh के मुख्या मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ

घोषणा दिनांक

19/08/21

ऑफिसियल वेबसाइट www.up.gov.in
रजिस्ट्रेशन मोड ऑनलाइन
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्र
लाभार्थी की संख्या 01 करोड़
मॉडल के नाम सैमसंग स्मार्टफोन, लावा स्मार्टफोन , सैमसंग टैबलेट , लावा टैबलेट ,एसर टैबलेट

सैमसंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल AO3/AO3s
  • रैम 3 जीबी
  • रोम 32 जीबी
  • प्रोसेसर ऑक्टा कोर
  • केमर 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
  • बैटरी 5000 MAH
  • स्टोरेज बढ़ाने की क्षमता 1 टीबी

लावा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल LE000Z93P (Z3)
  • रैम 3 जीबी
  • रोम 32 जीबी
  • प्रोसेसर क्वाड कोर
  • केमर 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
  • बैटरी 5000 MAH
  • स्टोरेज बढ़ाने की क्षमता 16 जीबी

सैमसंग टैबलेट के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल A7 Lite LTE-T225
  • रैम 3 जीबी
  • रोम 32 जीबी
  • प्रोसेसर ऑक्टा कोर
  • केमर 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
  • बैटरी 5100 MAH

लावा टैबलेट के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल T81n
  • रैम 2 जीबी
  • रोम 32 जीबी
  • प्रोसेसर क्वाड कोर
  • केमर 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
  • बैटरी 5100 MAH

एसर टैबलेट के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल Acer One 8 T4-82L
  • रैम 2 जीबी
  • रोम 32 जीबी
  • प्रोसेसर क्वाड कोर
  • केमर 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
  • बैटरी 5100 MAH

मुफ्त स्मार्टफोन योजना पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • उत्तर प्रदेश के स्थानीय निवासी
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जनम तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

कौशल विकास मिशन की भी जांच करेंयूपी कौशल विकास योजना/

उत्तर प्रदेश free smartphone scheme 2023 में ऐसे करे आवेदन

सबसे पहले आवेदक स्टूडेंट होना चाहिए तथा आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिये ।
आवेदक गरीब घर से होना चाहिए जिसकी फॅमिली इनकम २ लाख सालाना से ऊपर नहीं होनी चाहिये ।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.gov.in पर जाए।
  2. आधिकारिक साइट का होमपेज खुल जाएगा।
  3. उसके बाद आपको उप फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  6. इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है ।
  7. अब आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है ।
  8. इसके बाद आपको व्यू लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  9. आपके सामने यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना लिस्ट खुल जाएगी ।


What do you think?

Written by Pardeep Goyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पश्चिमी दिल्ली में महिला का शव मिला, चाकू से कई घाव | Delhi News

दिल्ली पुलिस एमसीडी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार: एसपीपी दीपेंद्र पाठक | Delhi News