in

टिकट बांटने के संगीन आरोप से दुखी हरीश रावत

नई दिल्ली | Uttarkhand Congress:  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी करारी हार के बाद पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत निशाने पर आ गए हैं जिसके बाद उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे है। जिससे दुखी होकर रावत ने कहा है कि, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे ऊपर लगे आरोपों के मद्देनजर मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकती है। होलिका दहन में हरीश रावत रूपी बुराई का भी कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए। गौरतलब है कि, रावत पर पैसे लेकर टिकट बांटने के संगीन आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद में उन्होंने ये बात की है।

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस नेतृत्व को लेकर बगावत के सुर! अब इन्होंने दिया कपिल सिब्बल का साथ, खोला मोर्चा

ऐसा रहा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम
Uttarkhand Congress:  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस 70 में से केवल 19 सीट ही हासिल कर पाई है। इसमें भी चैंकाने वाली बात ये है कि, हरीश रावत खुद लालकुआं क्षेत्र से अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं और हार गए हैं। वहीं, भाजपा 47 सीटों पर कब्जा करने में सफल हुई है और लगातार दूसरी बार सत्ता पर अपना मुख्यमंत्री बनाने वाली है।

ये भी पढ़ें:- चीन में कोरोना का तांडव! अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं, WHO की चेतावनी- ऑमिक्रोन-डेल्टा का मिश्रण होगा चौथी लहर का कारण!

harish rawat invite delhi

कपिल सिब्बल ने कहा- गांधी परिवार छोड़े पद, दूसरे नेता को सौंपा कांग्रेस का जाए भार
कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता राहुल गांधी-प्रियंका गांधी जैसे दिग्गज भी अपनी पार्टी की हार को नहीं रोक पा रहे हैं। जिसके बाद पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूसरे नेता अब गांधी परिवार के खिलाफ होने लगे है। हाल ही पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद तो अब पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठती दिखाई दे रही है। ऐसे में दिग्गज कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल भी पार्टी नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते नजर आ रह हैं। कांग्रेस में ग्रुप 23 के नेताओं में कपिल सिब्बल पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने खुलकर सोनिया गांधी से पद छोड़ने का अनुरोध करते हुए कहा है कि अब गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व का भार छोड़ देना चाहिए और किसी दूसरे नेता को दायित्व सौंप दे देना चाहिए।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

‘The Kashmir Files’ पर प्रधानमंत्री मोदी का बयान, ‘सत्य को दबाने का प्रयास किया गया ‘

Good News:उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक महीना देना होगा बहुत कम बिजली बिल,जाने क्यों लिया गया यह फैसला