in

झांसी रेलवे स्टेशन के नाम में फिर से होगा बड़ा बदलाव,जानिए क्या होगा इस स्टेशन का नया नाम


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार नाम बदलने का सिलसिला चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी तक कई रेलवे स्टेशन और जगहों का नाम बदला जा चुका है। बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जाने वाला है।

स्टेशन को नया नाम ‘रानी लक्ष्मीबाई झांसी’ दिया जाएगा। इसे लेकर रेल मंत्रालय स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
झांसी में रेलवे स्टेशन की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल में 1889 में की गई थी।

आपको बता दें कि पहले से ही इस स्टेशन को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम से जाना जाता है, लेकिन 132 साल बाद 28 दिसंबर 2021 को इसका नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ कर दिया गया था।

आपको बता दें कि इस बदलाव से झांसी के लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी दिखाई दे रही थी। लोगों का कहना था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन रखा जाए।

अब स्टेशन को रानी लक्ष्मीबाई झांसी नाम दिया जा रहा है। बता दें कि लोगों की मांग को देखते हुए एक बार फिर से इस स्टेशन का नाम बदला जा रहा है और अब इसका नाम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से रखा जाएगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का सफर होगा आसान,ट्रेन के जैसे मोबाइल पर मिलेगी रोडवेज बसों की लोकेशन

17 साल लिव इन में रहने के बाद 54 की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन संग रचाया ब्याह, वायरल हुई तस्वीरें, मम्मी-पापा की शादी में दोनों बेटियां भी थीं मौजूद! (Hansal Mehta Gets Married To His Longtime Partner Safeena Husain After 17 years Of Togetherness, See Pictures)