in

जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों…

जोधपुर | Jodhpur Communal Violence : विधानसभा चुनाव के पहले राजस्थान में लगातार माहौल खराब होता जा रहा है. पहले करौली और अब जोधपुर शहर में सांप्रदायिक तनाव काफी बढ गया है. ईद के मौके पर मंगलवार को जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने इसके साथ ही ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. गहलोत ने राजधानी जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक के बाद हालात पर निगरानी के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए. बता दें कि सीएम गहलोत का आज जन्मदिन भी है और उन्होंने इस हिंसा के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसला किया है. हालांकि इसके पहले भी सीएम काफी सादगी के साथ ही अपना जन्मदिन मनाते रहे हैं.

 

10 जिलों में कर्फ्यू और इंटरनेट सेवा बंद

Jodhpur Communal Violence : सीएम गहलोत लगातार जोधपुर हिंसा पर अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी ने हालात पर काबू पाने के लिए मंगलवार दोपहर शहर के दस थाना क्षेत्रों, उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में मंगलवार दोपहर एक बजे से बुधवार, चार मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए. आदेश के अनुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व जन-जीवन व्यवस्थित रखने के लिए कर्फ्यू लगाया जाना आवश्यक है. वहीं शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं ताकि अफवाहें न फैलें. जयपुर में मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की है.

असामाजिक तत्वों की पहचान कर हो कार्रवाई

Jodhpur Communal Violence : सीएम गहलोत ने साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने जोधपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली घटना से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था को क्षति पहुंचती है. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो अपराध में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर उसे बख्शा नहीं जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राजस्थान में सभी समाज और धर्मों के लोग सभी त्योहारों को प्रेम और भाईचारे से मनाते आए हैं और विशेषकर जोधपुर अपनी अपनायत के लिए जाना जाता है. यह परंपरा बनी रहनी चाहिए. उन्होंने आमजनो से शांति बनाए रखने की अपील की.

इसे भी पढें- राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर आमने- सामने भाजपा और कांग्रेस, ये आई है सफाई…

 

इस कारण हुआ था विवाद

Jodhpur Communal Violence : सीएम गहलोत ने कहा कि थाना स्तर पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद की शुरुआत सोमवार आधी रात के बाद हुई जब अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्य ईद के मौके पर जालोरी गेट के पास एक चौराहे पर धार्मिक झंडे लगा रहे थे. आरोप है कि वहां परशुराम जयंती पर लगाए गए भगवा ध्वज को हटाकर इस्लामी ध्वज लगा दिया और इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झड़प हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इसे भी पढें- रुतुराज गायकवाड़ ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)

खुशखबरी :तीन एक्सप्रेसव-वे की कनेक्टिविटी से यूपी-बिहार का रास्ता होगा आसान,इन जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे