नई दिल्ली | PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जापान पहुंच गए हैं. साझा की गई जानकारी के अनुसार यहां पीएम मोदी क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा करने पर केंद्रित है. पीएम मोदी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मैं तोक्यो पहुंच गया हूं. इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा, क्वाड नेताओं से मुलाकात करूंगा, जापान के शीर्ष उद्योगपतियों से संवाद करूंगा और जीवंत भारतीय समुदाय से मुखातिब होऊंगा.
PM Modi in Tokyo to attend Biden’s Indo Pacific Economic Framework launch, meet top business leaders
Read @ANI Story | https://t.co/xmu2eymNPK#PMModi #PMModiInJapan #QuadSummit pic.twitter.com/pMBAIs2HpN
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2022
होटल के बाहर बच्चों से बात की …
PM Modi Japan Visit : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि नमस्कार, तोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र के पहुंचने पर तोक्यो में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बता दें कि ये पिछले 8 सालों में जापान की उनकी पांचवीं यात्रा है. क्वाड सुरक्षा संवाद पहल में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने तोक्यो में होटल के बाहर बच्चों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक बच्ची की चित्रकारी भी देखी और उसे ऑटोग्राफ दिया. मोदी ने तिरंगे का चित्र लिए एक लड़के से भी बात की. उन्होंने लड़के से पूछा कि उसने हिंदी कहां से सीखी है और भाषा पर अच्छी पकड़ के लिए उसकी तारीफ की.
इसे भी पढें- राहुल गांधी के अंतर्विरोध
Japan’s Indian community has made pioneering contributions in different fields. They have also remained connected with their roots in India. I thank the Indian diaspora in Japan for the warm welcome. pic.twitter.com/cfMCzM4XVf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2022
अमेरिका ,जापाना और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री लेंगे हिस्सा…
PM Modi Japan Visit : मोदी ने जापान में भारतीय समुदाय के साथ संवाद के बाद ट्वीट किया कि जापान के भारतीय समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान दिया है. वे भारत में अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे हैं. मैं गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों का आभार जताता हूं. तोक्यो में 24 मई को होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस हिस्सा लेंगे.उन्होंने जापान रवाना होने से पहले कहा था कि मैं जापान में क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में हिस्सा लूंगा, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढें- तेल की राहत कितने दिन की?
India
GIPHY App Key not set. Please check settings