in

जहीर इकबाल के साथ प्रपोजल, रोका, मेहंदी और संगीत की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे किया रिएक्ट, फनी अंदाज़ में बोली- ‘सब फिक्स कर लिया है तो…’ (Sonakshi Sinha reacts to ‘proposal, roka, mehendi, sangeet’ rumours with Zaheer Iqbal)

जहीर इकबाल के साथ प्रपोजल, रोका, मेहंदी और संगीत की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे किया रिएक्ट, फनी अंदाज़ में बोली- ‘सब फिक्स कर लिया है तो…’ (Sonakshi Sinha reacts to ‘proposal, roka, mehendi, sangeet’ rumours with Zaheer Iqbal)

ज़हीर इकबाल के साथ शादी की ख़बरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है. सोनाक्षी सिन्हा ने बड़े ही फनी अंदाज़  में शादी की ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कुछ
दिन पहले ही सोनाक्षी सिन्हा
को अपना 35वां जन्मदिन सेलेब्रेट किया था. इस अवसर पर
उनके रूमर्ड बॉय फ्रेंड और एक्टर ज़हीर
इक़बाल ने अपने इंस्टाग्राम
पर पोस्ट शेयर किया था. साथ में लिखा, ”आई लव यू”.
ज़हीर की इस पोस्ट
ने उनकी और सोनाक्षी 
सिन्हा की शादी की
ख़बरों को हवा दे
दीं.

सोशल
मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा
ने एक वीडियो 
शेयर किया है. इस वीडियो में
सोनाक्षी ने बड़े ही
मज़ेदार अंदाज़ अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो
के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन लिखा,
”मीडिया टू मी: क्यों
हाथ धो कर मेरी
शादी करवाना चाहते हो?” सोनाक्षी ने यह भी
लिखा, ”ले मिडिया:” वीडियो
में सोनाक्षी शाहरुख़  खान
का डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रही हैं,
”अच्छा लगता है  मुझे,
बहुत  मज़ा
आता है.”

 फनी तरीके बोलते हुए सोनाक्षी के एक्सप्रेशन बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ”प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत – सब फिक्स  कर लिया है तो प्लीज मुझे बता दो?”

जैसे ही सोनाक्षी ने इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया उनके चाहने वाले और  बॉलीवुड के फ्रेंड्स ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. उनके कमेंट बॉक्स में रूमर्ड बॉयफ्रेंड ज़हीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं. कई लोगों ने इस फनी वीडियो को देखकर कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी बनाए हैं.

सोनाक्षी के इस वीडियो को पोस्ट करने से कुछ दिन पहले उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए  लिखा ” हैप्पी बर्थडे सोनाज़ज़ज़… थैंक यू मुझे न मारने के लिए. आई  लव यू!!!”

इससे पहले भी इस साल की शुरुआत  में ‘नोटबुक एक्टर इकबाल ज़हीर ने इंडियन टुडे को सोनाक्षी के साथ डेटिंग की ख़बरों के बारे में बात करते हुआ बताया था, ”अब तो बहुत वक्त बीत गया है. में केवल उनकी केयर ही नहीं करता, उनको पसंद भी करता हूं. आपको जो भी समझना हो, समझें। सोचते हो, सोचें. मेरे लिए ये बहुत अच्छा है. मेरा उसके साथ रहना आपको अच्छा  लगता है, अच्छा है.अगर आपको मेरा उसके साथ रहना परेशां करता है, तो मझे  माफ़ करें. इस बारे में सोचना बंद कर दें.”

और भी पढ़ें : इटली से बेबीमून मनाकर घर लौटे सोनम कपूर और आनंद आहूजा, शेयर किए वीडियो में पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी एक्ट्रेस (Sonam Kapoor And Hubby Anand Ahuja Are ‘Back Home’ After Baby Moon In Italy, Actress Flaunts Her Baby Bump In video With Husband)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

कैंसर से रिकवर होने के लिए ये खास डाइट फॉलो कर रही हैं छवि मित्तल, 4 डॉक्टर से एक्ट्रेस ने ली मदद (Chhavi Mittal Is Following This Special Diet To Recover From Cancer, 4 Doctor Helped The Actress)

नींबू पानी पीने के हैं कई हेल्थ बेनेफिट्स, वेट लॉस से लेकर डाइजेशन प्रॉब्लम और किडनी स्टोन तक पर करता है चमत्कारी असर (From Weight Loss To Improving Digestion And Preventing Kidney Stones, Know The Health Benefits of Drinking Lemon Water)