in

चायनीज़ कॉर्नर: सिंगापुर नूडल्स (Chinese Corner: Singapore Noodles) |

चायनीज़ कॉर्नर: सिंगापुर नूडल्स (Chinese Corner: Singapore Noodles)

किड्स पार्टी या फिर वीकेंड पार्टी के लिए टेस्टी और परफेक्ट चायनीज मेनकोर्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिंगापुर नूडल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये टेस्टी चायनीज़ मेनकोर्स मेहमानों को जरूर पसंद आएगा.

सामग्री:

  • 200 ग्राम उबले हुए नूडल्स
  • आधा कप पत्तागोभी (बारीक़ कटी हुई)
  • 1 प्याज़ (पतले स्लाइस में कटा हुआ)
  • 1-1 कप हरी, पीली और लाल शिमला मिर्च (लंबे स्लाइस में कटी हुई)
  • 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 1 टीस्पून बारीक़ कटा हुआ लहसुन
  • 1 सूखी लाल मिर्च
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 2-2 टेबलस्पून सोया सॉस और शेज़वान सॉस

विधि:

  • पैन में तेल गरम करके लहसुन को भून लें.
  • सूखी लाल मिर्च और प्याज़ डालकर भूनें.
  • गाजर, शिमला मिर्च और पत्तागोभी डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • कालीमिर्च पाउडर, नमक, नूडल्स, सोया सॉस व शेज़वान सॉस डालकर 5 मिनट तक भून लें.
  • गरम-गरम सर्व करें.

और भी पढ़ें: चायनीज़ कॉर्नर: चायनीज़ वेज स्प्रिंग रोल (Chinese Corner: Chinese Veg Spring Roll)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

लखनऊ से नेपाल के जनकपुर के लिए आईआरसीटीसी ने लांच किया श्री रामायण यात्रा पैकेज,जानिए डीटेल्स

रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी:रेलवे ने प्रयागराज-बरेली समेत आठ ट्रेनो को 2 जून तक किया रद,देखे लिस्ट