in

घर बनाने वाले लोगों को लगेगा तगड़ा झटका:ईट के कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी,जानिए कितने रुपए बढ़ गए भाव


अपने सपनों का घर बना रहे लोगों को झटका लग सकता है।रूस यूक्रेन के युद्ध के बीच ईट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। 1000 ईट वाला ट्रक ₹9000 में मिलेगा। आपको बता दें कि पहले इस ट्रक की कीमत ₹8000 थी लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर ₹9000 हो गई है। सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई तरह के निर्माण मटेरियल की कीमतों में इजाफा हुआ है ।

कारोबारियों का कहना है कि कोयला दोगुना महंगा हो चुका है। अब लागत निकलना मुश्किल हो रही है। आपको बता दें कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से ईट के परिवहन में अधिक लागत आ रही है जिसके कारण मजबूरी में ईंटों की कीमतों में बढ़ोतरी करना पड़ा है। आपको बता दें कि प्रदेश में ईट के सभी केटेगरी में बढ़ोतरी हो गई है।

नई कीमतों के रेट चस्पा कर दिए गए हैं भट्ठों पर: राजधानी लखनऊ में अब ईट के भट्टो पर नए रेट को चस्पा दिया गया है। जारी किए गए नए रेट के अनुसार अब अच्छे क्वालिटी के ईट के ट्रक की कीमत ₹9000 हो गई है।

बारिश में अकेले राजधानी के भट्ठोें में बर्बाद हुईं थीं तीन करोड़ कच्ची ईंट : कारोबारियों का कहना है कि बारिश से अकेले राजधानी में करीब तीन करोड़ कच्ची ईंट बर्बाद हो गई थी। बारिश के कारण एक खराब हुए थे जिसके बाद से दोबारा पताई का काम कराना पड़ा था। ईट के कीमतों में बढ़ोतरी होने का यह भी एक बड़ा कारण है।

लखनऊ जिले में भट्ठों की संख्या
भट्ठे कुल -200 भट्ठे
संचालित भट्ठे-150 से 175
ईंट – कीमत पहले -नई कीमत प्रति हजार ईंट
अव्वल -8,000 -9,000
नंबर दो -7,000 -8,000
पीली ईंट -4,500 -5,000

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

तलाक के 8 महीने बाद आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटा किरण राव से रिश्ता(Aamir Khan breaks silence on divorce with Kiran Rao, reveals surprising details)

Modi slogans in Parliament संसद में नारे लगा कर मोदी का स्वागत