in

गोमती एक्सप्रेस वे से महज 4 घंटे में तय होगी लखनऊ से उत्तराखंड की दूरी,जाने कब तक बनकर तैयार हो जाएगा यह एक्सप्रेसवे


लखनऊ से उत्तराखंड जाना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि लखनऊ से उत्तराखंड तक एक एक्सप्रेसवे बनने वाला है। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आप मात्र 4 घंटे में यूपी से उत्तराखंड का सफर तय कर सकते हैं। आपको बता दें कि लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए नैनीताल के हल्द्वानी तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।

इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को उत्तराखंड जाने में सहूलियत होने लगेगी। लखनऊ से उत्तराखंड तक बनने वाले गोमती एक्सप्रेस वे की लंबाई 300 किलोमीटर होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से महज 4 घंटे के अंदर लखनऊ से उत्तराखंड की दूरी तय की जा सकेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसका खाका तैयार कर लिया है। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंदर शामिल किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में साल 2027 तक का समय लग सकता है।

सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत बनेगा-

आपको बता दें कि यूपी सरकार के आदेश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ के सुनियोजित विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान बनाया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कई फ्लाई ओवर ओवर ब्रिज और कई तरह के विकास के कार्य किए जाने हैं। लेकिन इसके अंतर्गत सबसे बड़ी योजना लखनऊ से उत्तराखंड तक एक्सप्रेसवे बनाने का है। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में केंद्र सरकार की मदद ली जाएगी। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे  के बनने से बस लखनऊ ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

गरीब किसान के बेटे राजपाल यादव को ऐसे मिला था पहला ब्रेक (Poor Farmer’s Son Rajpal Yadav Got This First Break Like This)

इंदरबीर सिंह निज्जर बने प्रोटेम स्पीकर