in

गाड़ी चालकों के लिए जरूरी खबर:UP के इस शहर में अब बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों का कटेगा चालान,लगेगा जुर्माना


बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को अब गोरखपुर शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती एक्सीडेंट की घटनाओं के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि अब बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई जाएगी।

शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बुधवार सुबह आठ बजे से ही पुलिस की टीम हेलमेट की चेकिंग करेगी। इस दौरान बिना हेलमेट वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

वैसे तो कुछ दिनों तक जुर्माना लेकर बिना हेलमेट वाले लोगों को छोड़ दिया जाएगा लेकिन समय बीतने के बाद बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों पर पूरी तरह रोक लगा दिया जाएगा।

साथ ही पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट तेल नहीं दिया जाएगा। इसका पालन पुलिस सख्ती से कराएगी। इस संबंध में प्रभारी एसएसपी, एसपी सिटी ने आदेश जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा के लिए अब गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नजर रखा जाएगा और जैसे ही बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले लोग दिखाई देंगे उन पर भारी जुर्माना लगा दिया जाएगा।

शहर में कई ऐसे लोग है, जो जान की सुरक्षा की सोच छोड़कर हेलमेट की अनदेखी करते हैं। इसे देखते हुए हेलमेट के बिना शहर में प्रवेश पर ही रोक लगाने का फैसला किया गया है। शहर में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब एसपी और एसएसपी के द्वारा लगातार निगरानी किया जाएगा।


What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Deepika Padukone Struggles To Walk And Climb Stairs On Cannes Red Carpet In Her Stylish Orange Gown)

लोग बोलते थे तू भी अपने पिता की तरह चलाएगा रिक्शा, बेटे ने IAS अफसर बन कर दिया सबको करारा जवाब, जानिए गोविंद की कहानी