in

गल्फ कंट्री के इस सबसे बड़े मॉल में बिकेगी पूर्वांचल की सब्जियां,विदेशों में भी पूर्वांचल की फल और सब्जियों की मांग बढ़ी


भगवान शिव की नगरी काशी हमेशा अपने अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए पूरे विश्व में नाम कमाते हैं और पूरे विश्व में यह अपने अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। यहां की साड़ी, लकड़ी के खिलौनों की कारीगरी और बनारस के लंगड़ा आम समेत कई हस्तशिल्प प्रोडक्ट हैं।

आपको बता दें कि यहां पर बने कई तरह के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किए हैं। आपको बता दें कि अब बनारस की हरी सब्जियां भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नाम कमा रही है और पूरे विश्व में इसे पसंद किया जा रहा है।

या यूं कहे कि अब दुनिया के जाने माने मॉल्स ग्रुप यहां की हरी सब्जियों और लंगड़ा आम को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खासतौर पर गल्फ कंट्री (खाड़ी देश) के मॉल में बेचने की प्लानिंग कर चुके हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को यहां से यूपीडा के सहयोग से पूर्वांचल की हरी सब्जियों की पहली खेप एयरपोर्ट तक पहुंची।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे गल्फ देशों के लिए रवाना किया.

लीची, भिंडी और कुंदरू सब्जियों की पहली खेप रवाना:
एपीडा के रीजनल इंचार्ज डॉ सीबी सिंह (APEDA regional incharge dr cb sing) ने बताया कि पूर्वांचल की सब्जियों और फलों को विदेशों में बेचने के लिए एपीडा ने विश्व के जाने-माने लुलु ग्रुप के साथ संपर्क साधा है।
आपको बता दें कि गुरुवार के दिन सब्जियों की पहली खेप रवाना किया जा चुका है।

जिले के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport)के पैकिंग एरिया से लगभग 1.2 मिलीयन टन भिंडी, कुंदरू और लीची वाराणसी से गल्फ कंट्री के लुलु ग्रुप मॉल को भेजा गया है।

कमिश्नर ने कहा कि हरी सब्जियों के विदेशों में जाने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी साथ ही साथ किसानों की आय दोगुनी होगी। आपको बता दें कि गल्फ कंट्री के सबसे बड़े मॉल में अब पूर्वांचल की सब्जियां बिकेगी जिससे पूर्वांचल का नाम पूरे विश्व में रोशन होगा और पूरे विश्व के लोग इसे जानेंगे।

हरी सब्जियों की पहली खेपहरी सब्जियों की पहली खेपकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और एफपीओज के लोगों को खाड़ी देशों की मांग के अनुरूप यहां से नियमित रूप से सब्जी और फलों को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया.

एपीडा के सहयोग से पूर्वांचल की हरी सब्जियों को यूरोप और गल्फ कंट्री के ओपन मार्केट में भेजा जा रहा था. लेकिन यह पहला मौका होगा जब इतना बड़ा मॉल ग्रुप यूपी केसर टाइप करके पूर्वांचल के किसानों को एक नई सौगात देगा.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

पिंक ड्रेस में इतनी प्यारी लगीं कृति सेनन कि फैंस बोले- ख़्वाब हो तुम या कोई आसमानी परी? (Embrace Simplicity… Kriti Sanon Stuns In Pink Outfit! Fans Say- Just Like A Dream)

यहां सिर्फ शेर बाघ ही नहीं बल्कि सांपों की भी बसती है एक अलग दुनिया,जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की कुछ अनकही बातें