in

खुशखबरी :यूपी में इन सरकारी विभागों में आने वाली है बंपर वैकेंसी,CM योगी ने जारी किए आदेश


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ जीत गई है और होली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में शपथ ग्रहण करेंगे और उनके साथ ही कई बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीता है तब से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश के लोगों को लगातार तोहफा दिया जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले एमएलसी चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी में है।

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग व उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हैं।

उत्तर प्रदेश में पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत 26000 सिपाहियों की भर्ती होगी वहीं बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के 17000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में 26210 सिपाही और 172 फायरमैन के पदों के भर्ती के लिए मई के महीने तक विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि नवंबर दिसंबर के महीने तक चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेने का उम्मीद है। इन भर्ती में महिलाओं को 20% का आरक्षण दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 60000 से अधिक पद रिक्त हैं। गत 24 दिसंबर को 17000 अध्यापक भर्ती की घोषणा की गई थी। लेकिन चुनाव और आचार संहिता के कारण इसे डीले कर दिया गया। लेकिन अब चुनाव खत्म हो गए हैं इसलिए इस परीक्षा को जल्द से जल्दी आ जाएगा और भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना! अब इजरायल में सामने आया नया वैरिएंट, दो लोगों में पुष्टि

फिल्म में आधी-अधूरी सच्चाई दिखाई गयी…