in

खुशखबरी:लखनऊ में बनेगा एक नया चारबाग स्टेशन, इन खास‍ियतों से होगा लैस होगा स्टेशन,जाने विस्तार से


चारबाग स्‍टेशन के पीछे आनंदनगर की ओर सात मंजिला नया Railway स्टेशन बनाया जायेगा। इस स्टेशन पर व्यावसायिक कांप्लेक्स, वीआइपी लाबी, बजट होटल, विश्रामालय, फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी।

प्रतीक्षालय के साथ टिकट एरिया और आगमन और प्रस्थान के लिए अलग क्षेत्र विकसित होंगे। चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के संशोधित एकीकृत विश्वस्तरीय स्टेशन प्रोजेक्ट में देश की 30 बड़ी कंपनियों ने रूचि दिखायी है।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने इस प्राेजेक्ट का 427.78 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है।

मंगलवार को होटल रेनेसां में टेंडर की प्री-बिड कांफ्रेंस हुई। जिसमें आरएलडीए ने अपने डीपीआर पर चर्चा की।

इस विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चारबाग स्टेशन से लखनऊ जंक्शन होकर दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन आपस में जुड़ जाएगा।

दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से होगा कनेक्‍ट : चारबाग स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 9 तक रेल लाइन के ऊपर 120 मीटर लंबा और 115 मीटर चौड़ा कानकोर्स बनेगा।

ट्रेन आने पर यात्री कानकोर्स से लिफ्ट व एस्केलेटर से उतरकर प्लेटफार्म पर आएंगे। इसी तरह लखनऊ जंक्शन पर 75 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा कानकोर्स बनेगा, जो सीधे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा।

कैबवे का और विस्तार किया जाएगा। एक तरफ से प्रवेश और दूसरी ओर से निकासी की व्यवस्था होगी।

चारबाग स्टेशन से मेट्रो तक बनेगा ओवरब्रिज : आरएलडीए के मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि चारबाग मेट्रो और चारबाग रेलवे स्टेशन को एक ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा। यह कार्य प्राथमिकता पर होगा। जिससे लखनऊ स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ नहीं होगी। यात्री सीधे पुल से मेट्रो तक पहुंच सकेंगे। अपर महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एचके श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद नगर में बनने वाले नए स्टेशन भवन में सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर जैसी सुविधा होगी।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड (Katrina Kaif is the only Bollywood Actress, Who Has This Special Record on Her Name)

पिता चलाते थे छोटे से बर्तन की दुकान,बेटी ने बिना कोचिंग पास कर दिखाया IAS की परीक्षा,जानिए नमामि बंसल की कहानी