नई दिल्ली | Women World Cup 2022: क्रिकेट में एक ओर जहां भारत की पुरूष क्रिकेट टीम लगातार मैच जीतकर विपक्षी टीमों को हार का स्वाद चखा रही हैं और सीरीज पर कब्जा जमाने में लगी है वहीं दूसरी ओर, महिला क्रिकेट टीम लगातार देशवासियों को निराश कर रही हैं। महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। आज बुधवार को माउंट माउंगानुई में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 4 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम को हराकर इंग्लैंड महिला टीम ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें:- इस शख्स की दुल्हनियां बनी कियारा आडवाणी, हो गई शादी की तैयारी
4 मैचों में दूसरी हार
Women World Cup 2022: मिताली राज की कप्तानी में इंग्लैंड का सामने करने उतरी भारतीय टीम आज केवल 36.2 ओवर ही खेल पाई और 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम को 4 मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी। इससे पहले महिला टीम ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया था, लेकिन न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- कैटरीना कैफ ने रखा विकी कौशल के कंधे पर सिर, वायरल हुई रोमांटिक फोटो
हर क्षेत्र में भारतीय महिलाओं पर हावी इंग्लैंड टीम
Women World Cup 2022: भारतीय टीम के 135 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में इंग्लैंड की हीदर नाइट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 8 चैकों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में स्पिनर शार्लोट डीन ने घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को परेशानी में डाले रखा और 4 विकेट झटके। बता दें कि, इंग्लैंड की ये पहली जीत है। इससे पहले इंग्लैंड को लगातार 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें:- इस शख्स की दुल्हनियां बनी कियारा आडवाणी, हो गई शादी की तैयारी
India
GIPHY App Key not set. Please check settings