नई दिल्ली। Virat Kohli On RCB : कुछ दिनों में IPL 2022 का आगाज होने वाला है. लोग इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाले आईपीएल को लेकर बड़े बड़े खिलाड़ी उत्साहित रहते हैं. यही कारण है कि आईपीएल पर दिए गए बयान भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होते हैं. ऐसे में पिछले दिनों खुद विराट कोहली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था. विराट कोहली पॉडकास्ट में कहा था कि एक समय ऐसा भी था जब आरसीबी ने उन्हें टूटी फूटी कार में एयरपोर्ट भेजा था. बाकी खिलाड़ियों के लिए अच्छी कार की व्यवस्था की थी. होली का यह बयान सोशल मीडिया ट्रेंड सेंड कर रहा है. लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
King Virat Kohli in RCB’s New Jersey. pic.twitter.com/h1wwxx5WPG
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 12, 2022
क्या कहा था कोहली ने
Virat Kohli On RCB : मुझे पहले विराट कोहली ने कहा था कि यह बात 2008 की है जब वे अंडर-19 टीम का हिस्सा हुआ करते थे. विराट कोहली ने कहा कि उस समय उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे और कुछ खास प्रदर्शन भी उन्होंने नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि उस समय टीम मैनेजमेंट ने एयरपोर्ट जाने के लिए मुझे एक टूटी हुई ओमनी वैन उपलब्ध कराई थी. वही दूसरे खिलाड़ियों को एयरपोर्ट जाने के लिए अच्छी कारें मिली थी.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 Latest : ‘बायोबबल’ के नियमोें की अनदेखी पड़ेगा महंगा, गलती पर बाहर तक होना पड़ सकता है…
आज IPL के बेताज बादशाह हैं विराट
Virat Kohli On RCB : इस बात को आज 11 साल हो गए हैं और आज विराट कोहली दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. RCB के लिए तो विराट कोहली आज पूरी टीम है. उन्होंने आईपीएल के कई सीजन में टीम की अगुवाई की है और इस दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि यह और बात है कि वह अपनी फ्रेंचाइजी को कभी भी खिताब दिलाने में कामयाब नहीं है. विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है ऐसे में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इस बार उनकी जगह फाफ डुप्लेसी कप्तानी करते दिखेंगे.
इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी और राहुल बोले- फेसबुक देश के लोकतंत्र के लिए खतरा…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings