in

कोरोना के नए मामलों में 4 फीसद की कमी, 24 घंटे में 2.58 लाख नए मामले

Coronavirus India Updates: देश में सक्रिय मामले बढकर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल मामलों का 4.43 फीसद है.

देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसद की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही ओमिक्रॉन से संक्रमित 3,109 मरीज ठीक भी हुए हैं. साथ ही कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं. देश में सक्रिय मामले बढकर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल मामलों का 4.43 फीसद है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 94.27 फीसद हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 3,52,37,461 तक पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 19.65 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.41 है.

यूपी में , एक लाख के पार पहुंचे एक्टिव केस. 24 घंटे में 8802 लोग ठीक हुए. कल 2 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए.


What do you think?

Written by Amardeep Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Swedish scientists claim they identified a Gene that slashes Covid 19 severity by 20 percent | स्वीडन के वैज्ञान‍िकों ने दी गुड न्‍यूज, कोरोना की गंभीरता को 20% तक कम करने वाले Gene की पहचान की

New jobs increased in january signals economic recovery | दिसंबर में बढ़ी नई नौकरियां, देश में आर्थिक रिकवरी की ओर संकेत: रिपोर्ट