कृति सेनन बनीं बिजनेस वुमेन, बॉलीवुड में 8 साल पूरे होने पर लिया ये बड़ा फैसला (Kriti Sanon Became Business Woman, Took This Big Decision After Completing 8 Years In Bollywood)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने 8 साल कंप्लीट कर लिए हैं. साल 2014 में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उसी साल उन्हें हिंदी फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम करने का मौका मिला, जिसके जरिये उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और अपने शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर छा गईं. अब फिल्मों में 8 साल पूरे होने पर कृति ने अपना कदम बिजनेस की तरफ भी बढ़ा दिया है. अब वो एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेस वुमेन भी बन चुकी हैं.


दरअसल खुद को हमेशा फिट रखने वाली कृति ने ‘द ट्राइब’ नाम के फिटनेस कम्युनिटी में इंवेस्टमेंट किया है. जिसमें उनके साथ अनुष्का नंदनी, करण साहनी और रॉबिन बहल नाम के तीन और लोग शामिल हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है.


मिमी से मिली प्रेरणा – कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर अपने नए कदम की जानकारी देते हुए अपने प्रशंसकों को बताया है कि, ‘मैंने अपनी पर्सनल फिटनेस जर्नी फिल्म ‘मिमी’ के बाद ढूंढी. चूंकि फिल्म के लिए मैंने 15 किलो वजन बढ़ाया था और उसे मुझे बाद में घटाना पड़ा. उसी दौरान कोविड और लॉकडाउन की वजह से जिम भी बंद थे. रॉबिन, करण और अनुष्का मेरी इस जर्नी का एक बड़ा हिस्सा बन गए और मुझे एहसास हुआ कि फिट रहने के लिए आपको केवल प्रेरणा, सही मार्गदर्शन और कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो आपके लिए कसरत को मजेदार बना सके, फिर चाहे आप कहीं भी हों. कृति के इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें काफी बधाई दे रहे हैं.
करोड़ों में है कृति की फीस – टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपना डेब्यू करने वाली कृति आज बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में शुमार हैं. जिसके बाद अदाकारा ने अपने 8 साल के सफर में ‘राबता’, ‘दिलवाले’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ समेत कई फिल्में दी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कृति एक फिल्म के लिए अब लगभग 3 करोड़ चार्ज करती हैं.
GIPHY App Key not set. Please check settings