in

कानपुर से देश के इन 8 शहरो के लिए जल्द शुरु होंगी फ्लाइट की सुविधा,वाराणसी से भी जुड़ेगा यूपी का यह शहर


कानपुर से 8 शहरों के लिए बहुत ही जल्द फ्लाइट की सुविधा शुरू होगी. कानपुर आठ शहरों से जुड़ने वाला है. आपको बता दें कि यूपी के कई शहरों से भारत के अन्य राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है.

गोरखपुर के बाद फ्लाइट के जरिए कानपुर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ेगा। इसके साथ ही सूरत, देहरादून, राजकोट, कोलकाता, पटना, जयपुर और गोवा के लिए कानपुर से सीधे हवाई सफर कर सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनेक्टिविटी निर्माणाधीन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के रनवे से टैक्सी लिंक होने के बाद मिलेगी.

कार्यदायी संस्था पर असर नहीं
पिछले साल के भीतर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की चार बैठकों के अलावा मंडलायुक्त के स्थलीय दौरे, पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी के भ्रमण औऱ फिर चेतावनी के बाद भी न तो कांट्रैक्टर पर कोई असर दिखता है और न ही टर्मिनल बनाने वाली कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम पर। आपको बता दें कि अभी भी नए टर्मिनल में 29 से 30% तक कार्य बाकी है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी पुराने टर्मिनल का विस्तार करने में जुटा
चकेरी में निर्माणाधीन नए टर्मिनल बिल्डिंग का काम स्लो गति से चलने की वजह से एय़रपोर्ट ने विकल्प पर काम शुरू कर दिया है।

इसके तहत पुराने प्रस्थान कक्ष का विस्तार कार्य शुरू करा दिया है। अब इसकी क्षमता तीन फ्लाइटों के बराबर हो जाएगी। वैसे भी फ्लाइटों में आधे से पौन घंटे का अंतर होता है। फ्लाइट की सुविधा शुरू होने के बाद दूरी काफी कम हो जाएगी और लोग आसानी से अपनी यात्रा कर पाएंगे.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

maharashtra politics raj tahchre bjp राज ठाकरे का विरोध भी भाजपा का दांव है

तो इसलिए रश्मि देसाई ने बदल लिया था अपना नाम, क्या आप जानते हैं (So That’s Why Rashmi Desai Changed Her Name, Do You Know)