in

कानपुर समेत यूपी के इन जिलों में होगी आज भारी बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत


उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ कानपुर सहित कई राज्यों में काफी तेज बारिश हो रही है और भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने वाली है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार 23 मई की शाम से प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। बता दे कानपुर मंडल के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होगी।

इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 40.4 और न्यूनतम तीन डिग्री कम होकर 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों से सुबह-शाम घने बादल और तेज हवाओं के चलने से मौसमी गतिविधियां तेज हो गई हैं।

आपको बता दे अगले कुछ दिनों तक प्री मॉनसून गतिविधियां जारी रहेगी। विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक जा रहा है। इसी तरह बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नम हवाएं भी आ रही हैं। यह सभी सिस्टम प्री मानसून की बारिश कराने के लिए बेहतर स्थितियां बना रहे हैं।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

जापान पहुंचे पीएम मोदी, होटल के बाहर बच्चों…

राखी सावंत की न्यू लव लाइफ में मारी बॉयफ्रेंड के गर्लफ्रेंड ने एंट्री, बताया कि वो आदिल को चार साल से डेट कर रही हैं (New Twist in Rakhi Sawant’s love story, BF’s ex-girlfriend calls And claims- They are dating for 4 years)