in

कविता- लड़कियां ढूंढ़ती हैं प्यार… (Poetry- Ladkiyan Dhoondhati Hain Pyar…)

कविता- लड़कियां ढूंढ़ती हैं प्यार… (Poetry- Ladkiyan Dhoondhati Hain Pyar…)

वो तुम्हारी आंखों में खोजती हैं पिता
तुम्हारी हथेलियों में भाई
तुम्हारे कांधे पे सखा
जिनके सामने सीने में जमा हर दर्द उड़ेल सकें

वो चाहती हैं कभी यूं ही रूठने पर
तुम अपने हाथों से खाना खिला दो
उनके बिखरे बालों को समेट एक चोटी बना दो
अवसाद की लंबी रातों में तुम्हारी बांंहें उन्हें मां सा सुकून देती हैं

वो तमाम उम्र ढूंढ़ती रहती हैं
बड़ी से बड़ी बहस के बाद भी
सिर थपथपाते दो हाथ
जिनको पकड़ कर वह कहीं भी जा सकती हैं
रास्ता, पड़ाव और मंज़िल की ख़बर लिए बिना

पर तुम घबरा जाते हो
जानते हो प्रेम अपने साथ अधिकार का भाव लाता है
जो तुम उसे देना नहीं चाहते
बस रोक देते हो कदम
उनके दिल की राह तक जाने का

और अब वो ख़ुद भी भूल चुकी हैं
उन्हें तुमसे क्या चाहिए
खोजती हैं वजह उनके होने की
और मन की अकुलाहटों का कारण नहीं समझ पाने पर
टटोलने लगती हैं तुम्हारी जेबें

पैसों की लालची, शॉपिंग की भूखी
ये इल्ज़ाम लगाना आसान है
चुटकुले बनाना उससे भी आसान
पर हक़ीक़त में ये लड़कियां
उन सब में भी तुम्हारा प्यार ही ढूंढ़ती हैं…

पल्लवी विनोद

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी पर फिदा हुआ फैन्स, सोशल मीडिया पर कर दिया शादी के लिए प्रपोज़ (Fan Fall in Love With Shweta Tiwari, Proposed Her For Marriage on Social Media)

फेमस प्लेबैक सिंगर केके का निधन, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पड़ा दिल का दौरा! (Shocking! Famous Singer KK Dies In Kolkata While Performing In A Live Concert, Deets Inside)