in

कल से ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा,रेलवे ने जारी किया आदेश


कोविड-19 के कारण रेलवे ने ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं देना बंद कर दिया था।लेकिन एक बार फिर से हर सुविधा बहाल करने का तत्काल आदेश दिया गया है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार बेड रोल की सुविधा गुरुवार के दिन से शुरू की जा सकती है। आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण बेड रोल मिलने की सुविधा बंद कर दी गई थी जिसके बाद यात्रियों को एसी कोच में अपने घर से बेडरोल लेकर जाना पड़ता था।

रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश-

गुरुवार को रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए आदेश में साफ लिखा है कि अब ये तय किया गया है कि कोविड के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है।

आपको बता दें कि ट्रेनों के एसी कोच में अब पर्दे तकिया और कंबल की सप्लाई कल गुरुवार से शुरू की जा सकती है। ट्रेनों में अब बेडरॉल मिलना शुरू हो जाएगा।

यात्री कर रहे थे लगातार मांग-

आपको बता दें कि एसी कोच में कंबल और बेडशीट की मांग काफी लंबे समय से यात्री कर रहे थे,लेकिन कोविड-19 के कारण रेलवे ने इस सुविधा को ट्रेन उसे हटा दिया था। रेलवे ने एक बार फिर से यह सुविधा देने के लिए तत्काल आदेश जारी कर दिया है और उम्मीद है कि गुरुवार के दिन से ट्रेनों में बेडरोल मिलने वाली सुविधा फिर से शुरू कर दी जाए।बेड रोल की सुविधा मिलने से यात्रियों को अब भारी कंबल और चादर लेकर ट्रेनों में सफर नहीं करना पड़ेगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

कैटरीना ने विकी कौशल के साथ शेयर की क्यूट मॉर्निंग सेल्फी, पति के कंधे पर सिर रखकर लुटाया प्यार(Katrina Kaif Shares Cute Morning Selfies With Vicky Kaushal, Showers Morning Love And Happiness)

क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को झटका!