in

करीना, मलाइका और अमृता अरोड़ा को ट्रोलर ने कहा बुड्ढी तो भड़कीं करीना, अमृता ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास (Kareena Kapoor, Malaika Arora, Amrita Arora Slam Trolls For Calling Them ‘Buddhis’)

करीना, मलाइका और अमृता अरोड़ा को ट्रोलर ने कहा बुड्ढी तो भड़कीं करीना, अमृता ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास (Kareena Kapoor, Malaika Arora, Amrita Arora Slam Trolls For Calling Them ‘Buddhis’)

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कभी उनके फैशन सेंस तो कभी मेकअप लुक को सोशल ट्रोल किया जाता है, कभी उनकी उम्र को लेकर उन्हें एज शेम किया जाता है तो कभी उनकी बॉडी को लेकर बॉडी शेमिंग (Body Shaming) की जाती है. हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की भी उनकी बॉडी और एज के लिए शेमिंग (Age Shaming) की गई, जिस पर करीना और अमृता भड़क गई और उन्होंने ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है.

दरअसल हाल ही में अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश (Karan Johar 50th Birthday bash) से करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और मलाइका रोड़ा (Malaika Arora) के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें तीनों बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. लेकिन ट्रोलर्स ने इसी फोटो को लेकर करीना, मलाइका और अमृता को ‘एज शेम’ करना शुरू कर दिया, जिस पर अमृता अरोड़ा ने उन यूजर्स पर भड़क गई हैं.

अमृता ने जो तस्वीर शेयर की थी, उस पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने मलाइका, करीना और अमृता को ‘3 बुड्ढियां’ कहकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. अमृता अरोड़ा ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं हमेशा कॉमेंट में ये देखती हूं. जब भी कॉमेंट चेक करती हूं, ये सबसे ऊपर होता है. कई क्या यहां बुड्ढी कहने का मतलब इंसल्ट करना है? लेकिन, मेरे लिए ये सिर्फ एक शब्द है, जिसका मतलब बूढ़ा होना है. हां, हम बड़े हो गए हैं. लेकिन, लेकिन तुम बिना नाम, बिना पहचान, एजलेस और कम समझ हो. क्यों करते हो तुम ये सब?’

करीना कपूर खान ने अमृता अरोड़ा के इस इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

आसान ही नहीं अमृता को उनके बढ़े हुए वेट के लिए भी कुछ यूजर्स ने ट्रोल किया है, अमृता ने दूसरी इंस्टा स्टोरी आप इन यूजर्स को भी आड़े हाथों लिया और लिखा, ‘कुछ लोगों ने मेरे वेट बढ़ने पर भी कमेंट किया है. लेकिन लेकिन, ये मेरा वजन है और मुझे इससे प्यार कि. मेरा वजन मेरी परेशानी है. आजकल हर चीज एक परेशानी ही बनती जा रही है. तो चलिए आप ऐसा करते रहिए, लेकिन मैं अब नाम के साथ उसके बारे में लिखूंगी. ठीक है.’

अमृता की इस स्टोरी का स्क्रीन शॉट मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया है और बहन को सपोर्ट करते हुए लिखा है, ‘तुमने सही कहा. तुम जैसी हो, बेहद खूबसूरत हो.. और गाइज़, किसी को फैट शेम करना बहुत गलत बात है.’

वैसे ये पहली बार नहीं है जब इन तीनों को बॉडी शेम किया गया हो. पहले भी वो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

सीएम योगी ने यूपी के महिला कर्मचारियों को दिया सौगात,अब रात में ड्यूटी करने से मना करने पर नहीं जाएगी नौकरी

शादी के बाद सिंगर कनिका कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, ’10 साल से अकेली थी, शादी करके खुश हूँ, मेरे बच्चे भी मेरे लिए खुश हैं’ (Kanika Kapoor opens up after second Marriage, says ‘I was lonely for last 10 years, I am happy now, my children are happy for me)