in

कच्चा मांस खाती है ये मॉडल..

नई दिल्ली | Strange Case From America : दुनिया में कई तरह के लोग हैं और उनके अजीबोगरीब शौक भी होते हैं. कुछ लोग अपने अजीब शौक के लिए सुर्खियों में आ जाते हैं. ऐसे ही एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ये महिला फेमस सिंगर और एक्टर है. इस महिला ने खुद खुलासा किया है कि वह सिर्फ कच्चा मांस खाती है. इतना ही नहीं उसके सोशल मीडिया में कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो है जिसमें वे कच्चा मांस खाती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि कई लोग इस महिला की तस्वीर और वीडियो का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की चीजें जानवरों के प्रति बढ़ती हिंसा को और बढ़ावा देती है.

4 साल के बेटे की है मां…

Strange Case From America : कच्चा मांस खाकर सुर्खियां बटोरने वाली इस महिला का नाम हेइडी मोंटाग है. यह महिला अमेरिका की रहने वाली है और वहां के एक रियलिटी टेलिविजन शो में उन्होंने अपने इस आदत के बारे में खुलकर बात की. उसने बताया कि उसका 4 साल का एक बेटा है और उसके पति एक और बच्चा चाहते हैं. महिला का कहना है कि वह 18 महीने से ज्यादा समय से बच्चे के लिए प्रयास कर रही है लेकिन गर्भवती नहीं हो पा रही है. ऐसे में कुछ अलग करते हुए मैंने कच्चे मांस को स्नेक्स के तौर पर खाना शुरू किया जिससे मुझे फायदा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Ind Vs SL : तीसरे दिन ही श्रीलंका को दी मात, घर पर लगातार 15वीं श्रृंखला जीती…

प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए…

Strange Case From America : हेइदी बताती हैं कि वह अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए कच्चा मांस खाती हैं. उन्हें किसी डॉक्टर ने बताया था कि ऐसा करने से उन्हें फायदा होगा और अब होने भी लगा है. हेइडी का कहना है कि कच्चे मांस में पोषक तत्व भरपूर होता है. इसे खाने से अच्छा महसूस करती है बॉडी एनर्जी ठीक रहती है और सेक्सुअल परफॉर्मेंस में भी सुधार आता है. कुछ डॉक्टर इसे सही बताते हैं लेकिन ज्यादातर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा करना सही नहीं है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बैक्टीरियाओं का आपके शरीर में संचार होना है. जिससे आपको कई तरह की बीमारियां जकड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें- Holi 2022 : आम आदमी की बजट पर महंगाई का पंजा, बेरंग हो जाएगी होली…


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों को मिली 3 दिन की विशेष छुट्टी, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला

तलाक के 8 महीने बाद आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटा किरण राव से रिश्ता(Aamir Khan breaks silence on divorce with Kiran Rao, reveals surprising details)