in

एक्टिंग ही नहीं इस काम में भी माहिर हैं रकुलप्रीत सिंह, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश (Not Only Acting, Rakulpreet Singh Is Also An Expert In This Work, Your Senses Will Fly Away After Listening)

एक्टिंग ही नहीं इस काम में भी माहिर हैं रकुलप्रीत सिंह, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश (Not Only Acting, Rakulpreet Singh Is Also An Expert In This Work, Your Senses Will Fly Away After Listening)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह कई फिल्मों में अपने बेहतरीन काम से सबका दिल जीत चुकी हैं. उनके काम को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि आज सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली रकुल ना सिर्फ अभिनय में, बल्कि इस खेल में भी कर चुकी हैं देश का नाम रोशन.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रकुल हैं इन खेलों में चैंपियन – दिल्ली में पली बढ़ी रकुलप्रीत सिंह ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से ही की है. पढ़ाई के साथ साथ एक्ट्रेस की जिस चीज में सबसे ज्यादा रुचि थी, तो वो था खेल. जी हां, रकुलप्रीत नेशनल लेवल की गोल्फर रही हैं. इतना ही नहीं, वो जूड़ो कराटे में भी ब्लू बेल्ट हासिल कर चुकी हैं. साथ ही रकुल टेनिस भी खेलने में दिलचस्पी रखती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खाली समय में टेनिस खेलकर समय बिताया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पढ़ाई में भी रही हैं अव्वल – रकुलप्रीत सिंह पंजाबी परिवार से नाता रखती हैं. इनके पिता का नाम राजेंद्र सिंह है. रकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल धौलकुआं दिल्ली से प्राप्त की है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने गणित में स्नातक की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के रहे हैं कई अफेयर्स, एक के साथ खुलेआम की थी किस (Deepika Padukone Has Had Many Affairs, Had Openly Kissed With One)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं रकुलप्रीत – रकुलप्रीत ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की, जहां उन्हें अपार सफलता भी मिली. रकुल को साउथ की टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक माना जाता है. कई बड़ी हिट फिल्में उनके कैरियर में शुमार हैं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में 2009 में फिल्म ‘गिल्ली’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने आरती का किरदार निभाया था. रकुल तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में भी मिल रही खास जगह – 2012 में रकुल ने फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनका किरदार बेहद भोली लड़की का था. उनकी मासूमियत देखकर उनकी काफी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. हालांकि रकुल आज बोल्ड रोल में भी सबके पसीने छुड़ा चुकी हैं. रकुल यारियां के बाद ‘अय्यारी’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘सरदार का ग्रैंडसन मरजावां’ और ‘शिमला मिर्च’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: रितिक के साथ फिल्म ‘काबिल’ नहीं करना चाहती थीं यामी गौतम, इस वजह से करनी पड़ी हां (Yami Gautam Did Not Want To Do A Film ‘Kaabil’ With Hrithik, Had To Do It Because Of This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैकी भगनानी को कर रही हैं डेट – बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस कपल को खूब पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा अपने दोस्त की शादी में साथ लेकर गई रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर को, डेटिंग को बताती आई हैं अफवाह (Sonakshi Sinha Took Her Boyfriend Zaheer To Her Friend’s Wedding)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पति सूरज थापर के लिए एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, लिखा- तेरे नाम… पति की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत, फैंस बोले- प्यार हो तो ऐसा! (Actress Dipti Dhyani Shaves Her Head For Husband Sooraj Thapar, Here’s The Reason)

किसी न किसी स्टार से जुड़ा नाम, लेकिन अब भी सिंगल हैं साउथ फिल्मों की ये मशहूर अभिनेत्रियां (These Famous Actress of the South Film Industry are Still Single)