in

‘उदारियां’ एक्टर करण वी ग्रोवर ने रचाई अपनी लवलेडी पॉपी जब्बल संग शादी, वायरल हो रही है शादी की तस्वीर (‘Udaariyaan’ Actor Karan V Grover Ties The Knot With Ladylove Poppy Jabbal, See Viral Photo)

‘उदारियां’ एक्टर करण वी ग्रोवर ने रचाई अपनी लवलेडी पॉपी जब्बल संग शादी, वायरल हो रही है शादी की तस्वीर (‘Udaariyaan’ Actor Karan V Grover Ties The Knot With Ladylove Poppy Jabbal, See Viral Photo)

एक दशक से भी अधिक समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद टीवी शो ‘उदारियां’ एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपनी लवलेडी पॉपी जब्बल के साथ सात फेरे ले लिए हैं. बता दें कि न्यूली वेड्स कपल ने हिमाचल प्रदेश में करीबी परिवार जनों और दोस्तों की मौजूदगी में ये शादी की है.

न्यूली वेड्स कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को दी. जैसे ही करण ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. वैसे ही उन्हें बधाई देने वालों तांता लग गया. एक्टर के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैंस कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उन्हें  शादी की बधाई दे रहे हैं.

हाल ही में टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग सेरेमनी की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस प्यारी तस्वीर में कपल शादी की रस्मों को निभाते हुए दिखाई दे रहा है. अपने शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने ऑल वाइट आउटफिट का सिलेक्शन किया है. दोनों ही इस वाइट आउटफिट में बहुत सुंदर लग रहे हैं.

दूल्हा बने करण ने शेरवानी, पायजामा और पिंक कलर की पगड़ी पहनी है. जबकि उनकी दुल्हन वाइट कलर के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. अपने ब्राइडल लुक को पॉपी ने हैवी जेवेलरी और फ्लोरल कलीरे के साथ कम्पलीट किया है.

इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो को पोस्ट करते हुए करण ने कैप्शन लिखा,”MayDay‼️ MayDay‼️ फाइनली हमने कर लिया”. फैंस, फ्रेंड्स और उनके इंडस्ट्री के कलीग्स जमकर न्यूली वेड्स की तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में लिख लिखकर शादी की बधाई  दे रहे हैं.

शादी
की बधाई देते हुए देबिना बनर्जी ने लिखा, ” “Heyyyyyy…. आख़िरकार 👏👏👏…
आप दोनों की शादी ki बहुत
बहुत बधाई।। गॉड ब्लेस यू” विक्रांत मेसी  ने
भी कारन और पॉपी को
शादी की बधाई  दी है, उन्होंने
लिखा, ”लख लख  वधाईयां !!! सदा खुश रहें।”

टीवी इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स अभिषेक मलिक, विशाल सिंह,पंड्या स्टोर फेम शाइनी दोषी, अनुपमा फेम सुधांशु पांडे, प्रियांक शर्मा, कीर्ति केलकर, रिद्धि डोगरा ने भी करण को शादी की मुबारक़बाद दी है.

और भी पढ़ें : केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन तक- इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी सिंगर को श्रद्धांजलि (From Akshay Kumar To Abhishek Bachchan- These Celebs Mourn KK’s Demise)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

दिल खोलकर चैरिटी करते हैं साउथ फिल्मों के ये सुपरस्टार, महेश बाबू से लेकर अल्लू अर्जुन तक के नाम हैं शामिल (From Mahesh Babu to Allu Arjun, These Superstars of South Films are also Famous for doing Charity)

पौराणिक कथा- धर्मराज युधिष्ठिर (Short Story- Dharmraj Yudhishthir)